1 अगस्त से बंद हो जाएंगी इंदौर से जोधपुर, उदयपुर और नासिक की डायरेक्ट फ्लाइट्स, जानिए इसका कारण

इंदौर से राजस्थान के दो बड़े शहरों को जोड़ने वाली फ्लाइट को बंद किया जा रहा है। इससे इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को अब 1 अगस्त से इन शहरों के लिए सीधी उड़ान का फायदा नहीं मिलेगा इसका सबसे बड़ा कारण है यात्रियों की संख्या, बताया जा रहा है कि देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से जोधपुर, उदयपुर और नासिक की सीधी उड़ानें बंद होने जा रही हैं। विमान कंपनी ने यात्रियों की कमी को देखते हुए एक अगस्त से इन शहरों की बुकिंग बंद करने का फैसला किया है।

सीधी कनेक्टिविटी टुटने से बढ़ेगी परेशानी
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से अगले माह जोधपुर, उदयपुर और नासिक की सीधी उड़ानों का सफर थम जाएगा। यह निर्णय विमान कंपनी ने यात्रियों की कमी को देखते हुए लिया है लेकिन जो यात्री इन फ्लाइट में लगातार सफर करते है उन्हें परेशानी झेलनी होगी।

राजस्थान की ओर विमान कंपनियों का रुझान कम
बताया जा रहा है कि राजस्थान के कई शहरों के सीधे इंदौर शहर से जोड़ने में विमान कंपनिया भी अधिक उत्साह नहीं दिखाती है क्योकि इस ओर यात्रा करने वाले यात्रियों की कमी है। यह भी बताया जा रहा है कि राजस्थान से उदयपुर और जोधपुर की ओर यात्रा करने वाले अत्यधिक यात्री ट्रेनों और बसों में सफर करने के प्राथमिकता देते है। इसके साथ ही यह दोनो शहर इंदौर से बिजनेस को लेकर अधिक नहीं जुड़े है। इस कारण इस ओर यात्रियों की संख्या कम ही रहती है।

सीधी उड़ानों का समय में बदलाव है आवश्यक
यहीं इंदौर से उदयपुर और जोधपुर की ओर यात्रा करने वाले अधिकत्तर यात्रियों का कहना है कि विमान कंपनियों द्वारा इंदौर से उदयपुर और जोधपुर के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट का समय भी इसका बहुत बड़ा कारण है क्योकि इन दोनो शहरों के लिए जिस समय पर उड़ाने जाती है वह समय इंदौर से जाने वाले यात्रियों को सुविधाजनक नहीं होता है। यदि विमान कंपनियां सुबह की फ्लाइट शुरू करे जो यात्रियों को सुबह मिल शाम मिल सके तो इन शहरों की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है।

उदयपुर की ओर हजारों यात्री करते है सफर
उदयपुर और जोधपुर की ओर सफर करने वाले यात्रियों की संख्या हजारों में है। लेकिन इन शहरों में जाने के बाद आगे की ओर टैक्सी की कनेक्टिविटी नहीं मिलती है। इस कारण भी यात्री फ्लाइट से यात्रा करने में दिक्कत महसूस करते है। क्योकि इस ओर यात्रा करने वाले अधिकत्तर यात्री उदयपूर और जोधपुर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े होते है। ऐसे कई कारणों का अध्यन विमान कंपनियां ना करके सीधे फ्लाइड को बंद करने का निर्णय ले रही है। जबकि राजस्थान के शहरों को जोड़ने वाली फ्लाइट की इंदौर में बसने वाले सैकड़ो लोगों को आवश्यकता रहती है।