व्यवहारगत परिवर्तन से गांव स्वावलंबी बने करें प्रयास :- श्री बीआर नायडू महानिदेशक,मप्र जन अभियान परिषद |

मुकेश चतुर्वेदी गंजबासौदा – रविवार मप्र जन अभियान परिषद के महानिदेशक एवं जिले के पूर्व कलेक्टर “श्री बीआर नायडू जी” गंजबासौदा प्रवास पर रहे । जहां पर विख गंजबासौदा में शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय में संचालित बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू कक्षाओं में छात्रों से परिचर्चा भी की । चर्चा के दौरान छात्रों नवांकुर संस्थाओं एवं मेंटर्स से प्रायोगिक क्षेत्र से सम्बंधित कार्यो की जानकारी ली गयी । चर्चा के दौरान सीएमसीएलडीपी कक्षाओं ,नेतृत्व विकास सहित कोर्स का उद्देशय सम्बन्धी जानकारी छात्रों को साझा की । वहीं छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पारदर्शिता, स्वेच्छिकता, सामूहिकता एवं स्वालंबन के आधार पर सभी को कार्य करना एवं गांव के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजना किस तरीके से पहुंचे इस हेतु जन भागीदारी सुनिश्चित करना ही सभी का उद्देश्य होना चाहिए तव ही सभी में व्यवहारगत परिवर्तन हो सकेगा और जब व्यक्ति स्वयं आत्मनिर्भर बनेगा तब हिमांशु मोहल्ला वार्ड आत्मनिर्भर बनेगा l वहीं परिषद द्वारा 12 जनवरी से 23 जनवरी तक स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती पर चलाये जा रहे “राष्ट्रीय युवा सप्ताह” आयोजन में स्वामी विवेकानंद जी के विषय मे व्याख्यान सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए “ध्यान योग” के बारे में जानकारी दी एवं हार्टफुलनेश मेडिटेशन छात्रों को करवाया गया । आयोजन में सम्भाग समन्वयक वरुण आचार्य , जिला समन्वयक पूजा श्रीवास्तव , रामचन्द्र मिशन से मोहन सिंह जी सहित नवांकुर सन्स्था रुद्राक्ष से देवेंद्र साहू , प्रस्फुटन समिति लमन्या से अमित शर्मा , प्रस्फुटन समिति काँचरोद से राजेन्द्र सिंह , करौंदाखुर्द खुर्द से रामचरण कुशवाह, प्रबल सेवा समिति त्यौन्दा से वीरसिंह कुशवाह सहित समस्त मेंटर्स व बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहें ।