मौजूदा टीम के कार्यकाल में तीन दिन शेष
इंदौर। हाई कोर्ट की इंदौर बेंच में सरकार की ओर से प्रकरणों की पैरवी के लिए एडवोकेट्स की नई टीम गठित होना है। मौजूदा टीम के वर्तमान कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्त हो रहा है जिसमें तीन दिन शेष हैं। इस बीच यह चर्चा चल रही है कि इस बार अतिरिक्त महाधिवक्ता और उप महाधिवक्ता के पद ओर बढ़ाए जा सकते हैं।
फिलहाल इंदौर बेंच में तीन अतिरिक्त महाधिवक्ता एवं तीन उप महाधिवक्ता के अलावा 29 गवर्नमेंट एडवोकेट एवं छह डिप्टी गवर्नमेंट एडवोकेट नियुक्त हैं। इनकी जगह नई टीम आना है जिसके लिए रस्साकसी तेज हो गई है। सत्तापक्ष से जुड़े प्रभावी लोगो ने अपने अपने नाम इस टीम में शामिल किए जाने हेतु आगे बढ़ाए है। इस बीच यह चर्चा चल पड़ी है कि दावेदारों के अधिक नामों को देखते हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता और उप महाधिवक्ता के एक एक पद बढ़ाकर कुल चार _चार किए जा सकते हैं।
इनके अतिरिक्त इस बार गवर्नमेंट एडवोकेट की टीम में अधिकांश नाम नए आ सकते हैं। पुरानी में गिने चुने को फिर से मौका दिया जाएगा। उक्त नई टीम हेतु वकीलों से गत18 जुलाई तक आवेदन महाधिवक्ता कार्यालय जबलपुर द्वारा मंगवाए गए थे लेकिन जो खबरे आ रही है उसके मुताबिक फिलहाल सूची फाइनल नहीं हुई है। इसके चलते एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि वर्तमान टीम का कार्यकाल जो 31 जुलाई को पूरा होने जा रहा है, उसे नई सूची आने तक कुछ दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है।
महाधिवक्ता आए ही नहीं
दो दिन पहले अधिवक्ता परिषद के कार्यक्रम में प्रदेश के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह आने वाले थे। नई टीम में आने की जुगत में लगे कई दावेदार उनसे मिलने की हसरत लिए बरसते पानी के बीच हुए कार्यक्रम में पहुंचे थे, लेकिन वे कार्यक्रम में ही नहीं आए।