इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा निर्मित सुपर कॉरिडोर पर योजना क्रमांक 151, 169B और 166 में प्राधिकरण के द्वारा कई भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं । करोड़ों रुपए कीमत के यह भूखंड लेने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं के द्वारा अभी तक अपने भूखंड पर निर्माण शुरू नहीं किया गया है।
इस स्थिति को देखते हुए इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह के द्वारा कल रविवार को दोपहर 3:00 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभागार में एक चर्चा का आयोजन किया गया है। इस चर्चा में इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही सुपर कॉरिडोर पर प्लाट का आवंटन प्राप्त करने वाले नागरिकों और संस्थाओं को भी इस चर्चा में बुलाया गया है।
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम प्रकाश अहिरवार ने बताया कि इस चर्चा के लिए सभी संबंधित व्यक्तियों को सूचना दे दी गई है। इस चर्चा का उद्देश्य सुपर कॉरिडोर पर आवंटित किए गए प्लाट पर जल्द निर्माण शुरू करवाने के लिए संबंधित जनों को प्रेरित करना है। इस चर्चा में संबंधित व्यक्तियों को सुपर कॉरिडोर पर निर्माण से संबंधित नियम कायदे की जानकारी भी दी जाएगी।