जिला प्रशासन ने बेसहारा बच्‍चों को पहुंचाई आर्थिक मदद | 2 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि प्रदान की

बेसहारा बच्‍चों से कलेक्‍टर बोली ”चिंता मत करना जिला प्रशासन है आपके साथ”, आर्थिक सहायता राशि देने कलेक्‍टर स्‍वंय पहुंची बच्‍चों के घर|

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर- शहर के वार्ड क्रमांक 15 हिरिया के टपरा निवासी विश्राम सोनी एवं उनकी पत्नि ज्‍योति सोनी की मृत्‍यु होने से बेसहारा हुए 4 बच्‍चों को जिला प्रशासन द्वारा आर्थिक सहायता राशि पहुंचाकर मदद की गई। कलेक्‍टर आर.उमामहेश्‍वरी स्‍वंय बेसहारा बच्‍चों के घर गईं, बच्चों को आर्थिक सहायता राशि के चेक प्रदान किये। इस अवसर पर उन्‍होंने बच्‍चों से कहा कि चिंता मत करना जिला प्रशासन हर समय आपके साथ है। उन्होंने बच्चों से कहा कि उन्हें कभी भी कोई भी समस्या हो तो मुझे बता सकते हैं।

इस दौरान बच्चों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल में नियमित रूप से पहुंचने तथा हर माह पोषण आहार उपलब्ध कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की देखरेख के लिए हर संभव मदद की जाएगी।

कलेक्टर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्‍यम से मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना अंतर्गत प्रत्येक माह मिलने वाले 4 हजार रुपए के स्वीकृति पत्र चारों बच्‍चों को प्रदान किए गए। साथ ही नगरपालिका द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत 2 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि प्रदान की गई। सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग के माध्‍यम से राष्ट्रीय परिवार सहायता अंतर्गत 20 हजार रुपए की राशि तथा जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्‍यम से 10 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।

इस दौरान समाजसेवी गौ सेवक सोनू जैन द्वारा जन सहयोग से एकत्रित सामग्री प्रदान की गई। जैन समाज के द्वारा खाद्य सामग्री, बच्चों के लिए वस्त्र एवं पलंग बिस्तर प्रदान कर सहयोग किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री नीरज मनोरिया,उपाध्यक्ष रीना शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ नेहा जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास चन्‍द्रसेना भिड़े,जिला शिक्षा अधिकारी नीरज शुक्‍ला, प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण के.एस.केन, जनप्रतिनिधि नारायण प्रसाद शर्मा, मनोज शर्मा, सहित संबंधित अधिकारी,समाजसेवी साथ थे।