पटाखा मार्केट पर जिला प्रशासन ने लिया एक्शन

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए दर्दनाक हादसे के बाद ग्वालियर प्रशासन एक्शन मूड में आ गया है। जहां बुधवार दोपहर को जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने गिरवाई थाना क्षेत्र स्थित एबी रोड के साथ पटाखा मार्केट में संयुक्त रूप से कार्यवाही की है। कार्यवाही करने पहुंची जिला प्रशासन अधिकारियों की टीम को देखकर पटाखा कारोबारियों में हडक़म मच गया और कई कारोबारी अपनी फार्मों को बंद करके वहां से भाग गए।

कई आतिशबाजी दुकानों पर मिली अनियमितता

इस दौरान पटाखा मार्केट में अधिकारियों ने करीब आतिशबाजी की 14 फार्मों पर आचूक कार्रवाई की साथ ही अधिकारियों ने आतिशबाजी के लाइसेंस, स्टॉप आदि दस्तावेजों की जांच पड़ताल की। कार्यवाही के दौरान कई आतिशबाजी फार्मों में अनियमिकतता मिली है, जिन आतिशबाजियों की फार्मों पर खामियां मिली है उन फार्मों पर अधिकारियों ने सील करने की कार्यवाही की है।

दुकानों में रखा आतिशबाजी का स्टॉक रजिस्टर से किया मिलान कमी मिली

वही आतिशबाजों की फार्मों पर कार्यवाही करने पहुंचे एसडीएम नरेश गुप्ता ने बताया कि अभी हम पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ पटाखा मार्केट में पहुंचे हैं, जहां हम आतिशबाजी फार्मों का भौतिक सत्यापन और लाइसेंस में जो शर्तें दी गई है उनका पालन और दुकान में रखा आतिशबाजी का स्टॉक उनके रजिस्टर से मिलान किया जा रहा है। अगर इसमें कमियां पाई जा रही है तो इन आतिशबाजी की फार्मों को आगे की जांच होने तक के लिए सील कर दिया जा रहा है।

2025 तक के लिए 14 आतिशबाजी फार्मों को दिए हैं लाइसेंस

वही उनका कहना है कि पटाखा मार्केट में 14 आतिशबाजी की दुकान है जिनको लाइसेंस जारी किए गए है। और यह लाइसेंस 2025 तक के लिए दिए गए हैं, अधिकारी का कहना है कि यह फार्मों इसलिए की गई है कि कभी कोई घटना ना हो जाए उनका कहना है कि यह कोई पहली कार्रवाई नहीं है इससे पहले भी अक्टूबर माह में मार्केट में कार्रवाई की गई थी हर तीन से छ महीने में इस तरह की कार्रवाई की जाती है। उन्होंने बताया है कि प्रशासन की अन्य टीमें गिरवाई के अलावा लक्ष्मीगंज और शिवपुरी लिंक रोड पर आतिशबाजी की फार्मों पर भी यह कार्यवाही कर रही है।