Tuesday, March 21, 2023
spot_img

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया ग्रामीणों से संवाद

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष जगन्‍नाथ सिंह रघुवंशी ने शुक्रवार को चंदेरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अजलेश्‍वर, हसनपुर, सिहोर, खासखेडा, नईसंराय, खजूरिया, भैंसा, गोशपुर ,पीतमपुर एवं रूसल्‍ला खुर्द में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्‍याओं को सुना तथा निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों को केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा विकास की कड़ी में महत्‍वपूर्ण कार्य का निर्वहन कर रही है।

इस यात्रा के दौरान शासकीय योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हितग्राहियों को हितलाभ दिलाया जा रहा है। क्षेत्र के विकास के लिए निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर नई परिभाषा लिखी जा रही है।विकास यात्रा के दौरान पूर्व विधायक राव राजकुमार यादव, पूर्व भाजपा जिला अध्‍यक्ष उमेश रघुवंशी,मुन्नीवाई, हरगोविंद सिंह लोधी, वीरेंद्र सिंह रघुवंशी, लखन सिंह,सुनील सिंह रघुवंशी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी साथ थे।

Latest Articles
- Advertisment -
Google search engine