अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र जाटव ने 22 फरवरी बुधवार को अपने अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष के दायित्व से इस्तीफा दे दिया।

पहले इस्तीफा पत्र को उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पर डाला। इसके बाद हटा लिया। इस्तीफा में दर्शाया गया है कि जिला पदाधिकारियों की बैठक में अनुपस्थित रहने की वजह से जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया।इसके पूर्व उन्हें बैठक में अनुपस्थित रहने के लिए सोशल मीडिया सह प्रभारी, ग्वालियर संभाग प्रभारी अमर पेंढारकर का कारण बताओ सूचना पत्र प्राप्त हुआ था|

जिसके संदर्भ में उन्होंने बताया कि अशोकनगर जिले के अनुसूचित मोर्चा के समस्त पदाधिकारी जिम्मेदार एवं पार्टी के लिए निष्ठावान है, लेकिन मोर्चा के अधिकांश कार्यकर्ताओं की स्थिति रोज कुआं खोदकर रोज पानी पीने वाली होती है। ऐसे में बार-बार संगठन की बैठकों में उपस्थित हो पाना मुश्किल होता है। परंतु यह भी सच है कि इससे संगठन की गति प्रभावित होती है। ऐसी स्थिति में पदाधिकारियों की जिला बैठक में अनुपस्थित होने की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए जिला अध्यक्ष पद के दायित्व से त्यागपत्र देता हूं।