स्वतंत्र समय, मुरैना
जिले की कैलारस जनपद के सीईओ द्वारा विकास संबंधी प्रस्ताव की प्रोसिडिंग नहीं लिखना तथा चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्रता करना, इस मामले को लेकर शुक्रवार को जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने जिला कलेक्टर को शिकायत कार्यवाही की मांग की है।
जनपद सदस्यों ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कैलारस का रवैया जनपद सदस्यों के प्रति ठीक नही है। महिला जनपद सदस्य मीटिंग में कोई किसी योजना की जानकारी लेती है तो उसका सही उत्तर न देते हुए गुमराह किया जाता है। सभी जनपद सदस्य एवं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की बात को प्रोसेडिंग में नहीं लिखा जाता है। सभी सदस्यों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। कहते है कि में तुम्हारे खिलाफ एफआईआर करवा दूंगा। तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, मेरी ऊपर तक पहुंच है। कम से कम चार माह से जनपद की सामान्य बैठक नहीं ली है, कहने पर कहते है कि मीटिंग की कोई आवश्यक्ता नही है। कहते है कि मैं करूगा, वही होगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कैलारस के जनपद निवास पर आज दिनांक तक निवास नहीं है और प्रतिदिन ग्वालियर से अप डाउन करते हैं। उस बीच आम जनता परेशान होती है, क्यों कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी पूरा समय कार्यालय में नहीं दे पाते है, जिससे शासन की हितग्राही मूलक योजनायो का लाभ पूर्ण रूप से नही मिल पा रहा है। सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्य आकाक्षी योजनाओं में हितग्राहीयो से अवैध वसूली की जाती है।
इनका कहना है
जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्यों ने सीईओ जनपद कैलारस के विरुद्ध शिकायत कलेक्टर से की है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह प्रोसिडिंग नहीं लिखते, जिससे हितग्राही मूलक योजना प्रभावित हो रही है। जिला कलेक्टर ने आगामी दिनों में बैठक आयोजित की है और उस बैठक में इस मसले पर भी चर्चा की जाएगी।
-सीबी प्रसाद, एडीएम, मुरैना