Aangawadi Job : मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग में बहुत जल्द आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरु होने वाली है। इसके लिए 4 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है और अंतिम तिथि 7 जुलाई 2025 है।
आपको बता दें कि अंतिम तारीख 7 जुलाई 2025 तक ही प्राप्त आवेदन फॉर्म में संशोधन किये जा सकेंगे और ऑफलाइन आवेदन नहीं स्वीकार किए जाएंगे। गौरतलब है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्तो पदों में भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उनका 01.01.2025 की स्थिति में 18 से 35 वर्ष की उम्र होना अनिवार्य है।
आपको बता दें कि संभागायुक्त दीपक सिंह के अनुसार इंदौर संभाग के अंतर्गत संचालित बाल विकास परियोजनाओं में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं के पूर्णतः अस्थाई मानसेवी एवं मानदेय आधारित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 341 और सहायिकाओं के लिए 3281 पद खाली है। इनके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन ही होगी।
जिसके लिए एम.पी ऑनलाइन द्वारा चयन पोर्टल (https://chayan.mponline.gov.in) के जरिए आवेदन प्राप्त किये जाएगे। वहीं इस परियोजना के अंतर्गत अंतिम रूप से खाली पदों की संख्या और वार्ड, स्थान की जानकारी इस पोर्टल (https://chayan.mponline.gov.in) पर मिलेगी।
एम.पी ऑनलाइन के माध्यम से भरे जाने वाले इस आवेदन फॉर्म का शुल्क 100/- निर्धारित है। साथ ही MP Online से संबंधित परेशानियों के लिए 0755-6720208 हेल्प लाइन नंबर दिया गया है।