स्वतंत्र समय, भोपाल
कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में राज्यपाल ( Governor ) मंगू भाई पटेल ने कहा-प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स जेनरिक दवाएं लिखें। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चेचक की बीमारी का टीका ईजाद होने का तरीका बताया। उन्होंने कहा-जब भारत में अंग्रेजों का शासन था। दुनिया भर में चेचक की बीमारी फैली। तब किसी को चेचक का फोड़ा हुआ, तो बबूल के कांटे से मवाद निकाल लेते थे। यही मवाद चेचक से पीडि़त दूसरे शख्स को लगाते थे। इससे बीमारी की एंटीबॉडी तैयार हो जाती थी। इसके बाद उस शख्स को चेचक नहीं होता था। उन्होंने कहा कि चेचक के एंटीबॉडी फॉर्मूले को अंग्रेजी शासकों ने लंदन भेजा। फिर चेचक के टीके का आविष्कार हुआ।
Governor ने कहा, प्राइवेट और सरकारी सभी डॉक्टर्स जेनरिक दवा ही लिखें
राज्यपाल ( Governor ) मंगू भाई पटेल ने कहा- प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स जेनरिक दवाएं लिखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि कचरा मुक्त शहर के मामले में स्टार मिलने के आधार पर सफाई मित्रों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिस निकाय को जितने स्टार मिलेंगे, उसमें कार्यरत उतने हजार रुपए की राशि दी जाएगी यानी एक स्टार हासिल करने वाले निकाय को एक-एक हजार, दो, तीन स्टार से लेकर 5 स्तर और 7 स्टार तक प्राप्त कर सकते हैं। 7 स्टार वालों को 7 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
विजयवर्गीय बोले- रहवासी संघ बनाने की जरूरत है
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा-प्रदेशभर में रहवासी संघ बनाने की जरूरत है, ताकि जन भागीदारी के जरिए जनपदों को सुझाव और समस्याएं पता चल सके। इंदौर में भागीदारी से 200 करोड़ के काम किए गए थे। सरकार के भरोसे विकास नहीं कर सकते। जनता की जन भागीदारी जरूरी है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भविष्य में मध्य प्रदेश स्वच्छता में देश में एक नंबर पर होगा।
स्वच्छता की शुरुआत हमारे घर से होती है
सरकारी अस्पतालों के पास जेनरिक दवा की दुकान खुलें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की शुरूआत हमारे घर से होती है। स्वच्छता की पहली पाठशाला हमारा घर ही होता है। इसलिए बच्चों को स्वच्छता के संस्कार देने की शुरूआत अपने घर से ही करना होगा। हम सबको महात्मा गांधी से सीख लेते हुए स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। सीएम ने प्रदेश के 50 जिला अस्पतालों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया। इनका संचालन रेडक्रॉस के जरिए किया जाएगा। इसके अलावा भोपाल को स्वच्छता सर्वेक्षण में 5 स्टार रेटिंग मिलने पर नगर निगम के 8,117 सफाई मित्रों को 5-5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई। राज्यपाल मंगू भाई पटेल और सीएम ने सिंगल क्लिक से राशि खातों में ट्रांसफर की।