स्वतंत्र समय, भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( Mohan Yadav ) ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा-अब राजगढ़ वाले कह रहे हैं कि हमने भी एक लाख ग्यारह हजार का चंदा दिया था, भगवान श्रीराम का अपमान करके चंदे का उल्लेख करते हो, हमारे यहां कोई दान करके याद दिलाता है क्या? भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण पर पूरे देश को आनंद आया,लेकिन कांग्रेस के लोगों को आनंद नहीं आया, नींद नहीं आई।
मुरैना लोकसभा सीट पर प्रचार के दौरान Mohan Yadav कहा
मुख्यमंत्री यादव ( Mohan Yadav ) सोमवार को मुरैना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के पक्ष में ग्राम मामचोन में सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा- चंबल के नौजवान की लंबी मुछे, 56 इंच जैसा सीना जब बॉडर पर तपती धूप में सीना अड़ाकर खड़ा हो जाए, तो गोलियां कम पड़ जाती है। लेकिन हमारा जवान कमजोर नहीं पड़ता। यहां के जवान शौर्यता, वीरता के लिए जांबाज तरीके से जान को ऐसे हथेली पर लेकर चलता है, जैसे फूल किसी को देने निकला हो, इस क्षेत्र पर जैसे भगवान की कृपा हो। चंबल के बहादुर जवान अपनी क्षमता, योग्यता से अलग प्रकार से जाने जाते थे, कांग्रेस की गलतियों से लोग हमारे क्षेत्र में आने से डरते थे। उन्होंने कहा-लोकसभा प्रत्याशी शिव के साथ मंगल ही मंगल हो रहा है और मंगल नरेंद्र मोदी के साथ जुड़ रहा है। आपने चार-चार बार कमल के फूल का मान रखा, यहां के नेता नरेंद्र सिंह तोमर आज विधानसभा के अध्यक्ष बनकर हमारा मान सम्मान बढ़ा रहे हैं। सीएम ने कहा कि सवा सौ साल पहले एक महापुरुष हुए थे जिनको नाम से नरेंद्र कहा गया था, लेकिन दुनिया उनको स्वामी विवेकानंद के नाम से पुकारती है। जिन्होंने गुलामी के दौर में कहा था अभी का समय भले खराब है, लेकिन 21वीं शताब्दी भारत की होगी। उन नरेंद्र की घोषणा को यह नरेंद्र जी सार्थक कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी के काम से दुनिया आश्चर्यचकित है। पूरा देश नरेंद्र मोदी के नाम से मोदी-मय और भाजपा-मय हो चुका है। ये हम नहीं कह रहे हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े जी लोकसभा के अंदर कह रहे हैं। खडग़े जी, नरेंद्र मोदी के सामने नारा लगाते हैं अबकी बार 400 पार। कांग्रेस के लोग अभी भी खुश नहीं हैं, उनकी छाती पर सांप लौट रहे हैं। इसी कारण से लगातार कांग्रेस के सांसद कम हो रहे हैं। उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि आप सभी 7 मई को नरेंद्र मोदी बनकर, सनातन के अपमान का बदला लेने का संकल्प करें।