डोमिसाइल नीति युवाओं के लिए खतरा: बीजेपी नेता ऋतुराज सिन्हा का तेजस्वी पर तीखा वार

ऋतुराज सिन्हा : बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने बिहार की डोमिसाइल नीति को लेकर तेजस्वी यादव पर बोला हमला। उन्होंने तेजस्वी के बयान को गैरजिम्मेदार और राजनीति में अनुभव की कमी का संकेत बताया। ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि यह नीति बिहार के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है और राज्य के हितों के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सिर्फ चुनाव जीतने के लिए बनाई गई एक भ्रम फैलाने वाली योजना है। यह नीति युवाओं को गुमराह करने वाली है और इससे बिहार के भविष्य पर बुरा असर पड़ेगा। सरकार को इस पर दोबारा विचार करने की जरूरत है।

आरजेडी की राजनीति में दिखती है नीतियों की उलझन और दोहरापन

ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव हर गंभीर मुद्दे को चुनाव की नजर से देखते हैं। डोमिसाइल नीति भी उनकी राजनीतिक चाल का हिस्सा है। उन्होंने पूछा कि एक तरफ आरजेडी बिहार में निवेश लाने की बात करती है, तो दूसरी तरफ बाहर के लोगों को नौकरी से हटाने की मांग कर रही है। यह साफ तौर पर नीतियों में विरोध है।

क्या बाहर नौकरी कर रहे लाखों बिहारी युवाओं के लिए भी बंद होंगे रास्ते?

सिन्हा ने कहा कि अगर बिहार में डोमिसाइल नीति लागू की गई, तो दूसरे राज्य भी ऐसी ही नीति अपना सकते हैं, जिससे बाहर काम कर रहे लाखों बिहारी युवाओं को नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि हाल की भर्तियों में सिर्फ 5% बाहर के लोग शामिल थे, ऐसे में ये फैसला नुकसानदायक होगा।

संविधान और सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों का अवहेलना

ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि डोमिसाइल आधारित आरक्षण संविधान के अनुच्छेद 16(2) के खिलाफ है। सुप्रीम कोर्ट पहले ही ऐसे आरक्षण को खारिज कर चुका है। उन्होंने बताया कि पहले भी बिहार में बाहरी उम्मीदवारों पर रोक के कारण शिक्षकों की कमी हुई, जिससे पढ़ाई पर असर पड़ा। उन्होंने तेजस्वी यादव पर केवल चुनावी फायदा सोचने का आरोप लगाया और कहा कि बिहार को सोच-समझकर बनी नीति चाहिए।