स्वतंत्र समय, भोपाल
प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर भाजपा ( BJP ) ने चुनावी मैदान में बाजी मारने के बाद अब दूसरी सूची भी लगभग फाइनल कर दी है। सूत्रों का कहना है की मप्र भाजपा की दूसरी सूची में महिलाओं का दबदबा हो सकता है। दरअसल, मप्र सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर लोकसभा सीट को लेकर बयान क्या दिया प्रदेश की राजनीतिक वीथिका में चर्चा जोरों पर शुरू हो गई है कि भाजपा होल्ड पांच सीटों में से कुछ पर महिला प्रत्याशी उतार सकती है।
पांच सीटों पर है BJP प्रत्याशी का इंतजार
गौरतलब है कि भाजपा ( BJP ) ने लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले ही 195 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। बालाघाट, इंदौर, धार, उज्जैन और छिंदवाड़ा सीटों पर प्रत्याशी अब तक सामने नहीं आए हैं। इंदौर में प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संकेत दिए हैं कि महिला प्रत्याशियों को इनमें से कुछ सीटों पर खड़ा किया जा सकता है। इन पांच में से सिर्फ छिंदवाड़ा सीट ही कांग्रेस के पास है। शेष भाजपा की सीटें हैं और इन्हें पार्टी की सुरक्षित सीटों में गिना जाता है। जिन पांच सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारे हैं, उन सीटों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
विजयवर्गीय ने इंदौर में कहा कि उड़ती-उड़ती खबर आई है कि शंकर लालवानी का टिकट कट गया है। उनकी जगह किसी महिला को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। दरअसल, वह नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने संकेत दिए कि जिन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम होल्ड हैं, वहां से किसी महिला को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। हालांकि, कुछ सीटों पर बड़े नेताओं की आपसी खींचतान भी बड़ा कारण है।
BJP से अभी इंदौर सांसद शंकर लालवानी हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी (BJP) केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ बैठक में संकेत दिया था कि कई मंत्रियों को चुनाव अभियान और पार्टी की गतिविधियों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी के लिए तैयार रहना चाहिए। यानी इस बार भी कई मंत्रियों और प्रभावी सांसदों की जगह भी नए चेहरों को उतारा जा सकता है। इस बीच, भाजपा गठबंधन वाले राज्यों में सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने में जुटी है। त्रिपुरा में प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा के समर्थन में आ गई है। मप्र में भाजपा ने पांच सीटों को होल्ड पर रखा है। इनमें से इंदौर सीट की सिसायत में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और कैलाश विजयवर्गीय बड़ा फैक्टर है। यहां पर इन दोनों की सहमति से फैसला होना है। यहां पर सांसद शंकर लालवानी, मंदार महाजन, भाजपा प्रवक्ता डॉ. दिव्या गुप्ता और भाजपा उपाध्यक्ष जीतू जिराती की दावेदारी है। महाजन ने बेटे मंदार महाजन व विजयवर्गीय ने मेघा खानविलकर का नाम दिया है। अभी सांसद शंकर लालवानी हैं। संघ व विहिप से माला ठाकुर और दिल्ली में भाजपा नेत्री दिव्या गुप्ता का नाम आगे है।
छिंदवाड़ा से मोनिका शाह बट्टी का नाम आगे
उज्जैन सीट पर रानी जाटवा (BJP/ नेता डॉ. प्रभुलाल जाटवा की बहू) का नाम आगे। सांसद अनिल फिरोजिया को बदला जा सकता है। छिंदवाड़ा में बंटी साहू या मोनिका शाह बट्टी का नाम आगे हैं। धार सीट पर पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर के नाम सामने आए हैं। पूर्व मंत्री रंजना बघेल या उनके भांजे जयदीप पटेल पर भी विचार हुआ है। अभी छतरसिंह दरबार सांसद हैं। बालाघाट से ढाल सिंह बिसेन सांसद हैं। उनके नाम पर संशय है। यहां से भारती पारधी, वैभव पंवार, गौरीशंकर बिसेन और जबलपुर के इनकम टैक्स कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे की पत्नी साक्षी के नामों पर विचार हुआ है। लोकेश लिल्हारे पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के ओएसडी रह चुके हैं। छिंदवाड़ा सीट को कांग्रेस के कब्जे से मुक्त कराने भाजपा ने पूरा जोर लगा दिया है। पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने की खबारों पर विराम लग गया है। हालांकि इस सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं होने कई अटकलें लगाई जा रही है।
विनोद / 07 मार्च 24