अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर बड़ा आर्थिक हमला बोलते हुए 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह टैरिफ 1 अगस्त से प्रभावी होगा। ट्रंप ने भारत द्वारा रूस से तेल आयात जारी रखने और लंबे समय से मौजूद व्यापारिक बाधाओं को इस निर्णय का कारण बताया है।
Donald Trump ने क्या कहा?
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “याद रखें, भारत हमारा मित्र है, लेकिन वर्षों से हमने उनके साथ बहुत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं — दुनिया में सबसे ऊंचे टैरिफ में से एक — और उनके गैर-आर्थिक व्यापारिक अवरोध सबसे ज्यादा कठोर और असहनीय हैं।”
उन्होंने आगे लिखा कि भारत ने हमेशा से अपना अधिकांश सैन्य साजोसामान रूस से खरीदा है और ऊर्जा के क्षेत्र में भी वह रूस का बड़ा ग्राहक रहा है। “जब पूरी दुनिया रूस से यूक्रेन में हिंसा रोकने की अपील कर रही है, भारत और चीन जैसे देश रूस से ऊर्जा खरीद कर उसे समर्थन दे रहे हैं — यह सब अच्छी बात नहीं है।”
Donald Trump की अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों पर ट्रंप की टिप्पणी
ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका का भारत के साथ व्यापार घाटा बहुत बड़ा है। उन्होंने दोहराया कि अमेरिकी वस्तुओं को भारतीय बाजार में उचित पहुंच नहीं मिल रही है, जबकि भारत अमेरिकी बाजार में भारी लाभ कमा रहा है। ट्रंप के अनुसार, यह असंतुलन अब और नहीं चल सकता।
उनका कहना है कि 1 अगस्त से भारत से आने वाले उत्पादों पर 25% टैरिफ और अतिरिक्त पेनल्टी लागू की जाएगी। उन्होंने इसे अमेरिका के लिए एक “महान दिन” बताया।
Donald Trump के टैरिफ पर भारत की प्रतिक्रिया
ट्रंप के इस ऐलान के तुरंत बाद भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के बीच उच्चस्तरीय बैठक हुई। माना जा रहा है कि भारत सरकार जल्द ही इस मुद्दे पर औपचारिक प्रतिक्रिया दे सकती है।
पहले भी लगाए थे टैरिफ
गौरतलब है कि इससे पहले भी, 2 अप्रैल को ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर 26 प्रतिशत का टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसे कुछ समय बाद स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने इसे लेकर सख्त रुख अपनाया है।