Donald Trump: अमेरिकी राजनीति और टेक जगत के दो प्रमुख चेहरों — डोनाल्ड ट्रम्प और एलन मस्क — के बीच टकराव एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार विवाद की जड़ बनी है ट्रम्प का बहुचर्चित ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ और मस्क द्वारा उसकी तीखी आलोचना। अब ट्रम्प ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर मस्क को कड़ी चेतावनी दी है, जिसमें उन्होंने मस्क के रॉकेट, सैटेलाइट और इलेक्ट्रिक कार उत्पादन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इन सभी पर रोक लगने से देश की बड़ी बचत हो सकती है।
Donald Trump का हमला: “मस्क को पहले से सब पता था”
ट्रम्प ने अपने पोस्ट में कहा, “एलन मस्क को अच्छी तरह से पता था कि मैं EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) मैंडेट का विरोधी हूं। मैंने हमेशा कहा है कि यह नीति हास्यास्पद है और मेरी चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा भी रही है।” ट्रम्प ने साफ किया कि इलेक्ट्रिक कारों के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन वह मानते हैं कि लोगों पर इसे थोपना गलत है।
सब्सिडी का ताना: “इतिहास में सबसे बड़ा लाभ”
पूर्व राष्ट्रपति ने आगे कहा कि मस्क को अब तक किसी भी इंसान से कहीं ज़्यादा सरकारी सब्सिडी मिली है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अगर सब्सिडी नहीं होती, तो एलन को शायद अपनी कंपनी बंद करनी पड़ती और वापस साउथ अफ्रीका लौटना पड़ता।”
DOGE की एंट्री और Donald Trump Donald Trump चेतावनी
ट्रम्प ने अपनी चेतावनी को और तीखा करते हुए लिखा, “अब और रॉकेट लॉन्च नहीं, कोई सैटेलाइट नहीं, और इलेक्ट्रिक कार उत्पादन भी नहीं। इससे हमारा देश भारी रकम बचा सकता है। शायद DOGE (Department of Government Efficiency) को इस पर गहराई से नजर डालनी चाहिए। बहुत पैसा बचाया जा सकता है!!!”
यह बयान संकेत देता है कि ट्रम्प अब मस्क की कंपनियों पर सरकारी नजर रखने या उनके फंडिंग की समीक्षा करने के पक्ष में हैं।
मस्क की प्रतिक्रिया: ‘बिल पागलपन है’
इससे कुछ घंटे पहले ही एलन मस्क ने X (पूर्व में ट्विटर) पर अमेरिकी कांग्रेस द्वारा पारित ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ की तीखी आलोचना की थी। उन्होंने बिल को “पागलपन” बताया और कहा कि इससे अमेरिका का कर्ज 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ जाएगा — जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
मस्क ने कहा, “यह बिल इस बात का प्रमाण है कि हम एक पार्टी वाले देश में रह रहे हैं — ‘पॉर्की पिग पार्टी’। अब समय आ गया है कि एक नई राजनीतिक पार्टी उभरे जो सच में जनता की परवाह करे।”
टकराव की राजनीति और उद्योग पर असर
ट्रम्प और मस्क के बीच यह खुला विवाद अमेरिकी राजनीति और टेक इंडस्ट्री के बीच के रिश्तों पर असर डाल सकता है। मस्क की कंपनियां — विशेष रूप से SpaceX और Tesla — लंबे समय से सरकार से मिलने वाले कॉन्ट्रैक्ट्स और सब्सिडी पर निर्भर रही हैं। अगर ट्रम्प दोबारा सत्ता में आते हैं और अपनी चेतावनी पर अमल करते हैं, तो इसका असर मस्क की व्यावसायिक योजनाओं पर पड़ सकता है।