मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियों के खुलते ही भक्तों की आस्था का अद्भुत स्वरूप देखने को मिला। अब तक की गिनती में लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं, और यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। खास बात यह रही कि दान में बंद हो चुके 500 और 100 रुपये के नोट भी मिले हैं। इसके अलावा, पहली बार चढ़ावे में एक महंगी लेडीज वॉच भी प्राप्त हुई है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। दानपेटियों से कुछ विदेशी मुद्राएं भी मिली हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि मंदिर में विदेशी श्रद्धालु भी आस्था प्रकट कर रहे हैं। यह चढ़ावा मंदिर की महत्ता और श्रद्धालुओं की गहरी आस्था का प्रमाण है।
वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले इंदौर के खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों को खोला गया है, जिससे एक बार फिर श्रद्धालुओं की आस्था झलक रही है। पिछली बार मंदिर को कुल 1 करोड़ 75 लाख रुपये का चढ़ावा प्राप्त हुआ था। इस बार भी अपार धन एकत्र होने की संभावना है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 15 सदस्यीय स्टाफ बीते दो दिनों से पैसों की गिनती में जुटा हुआ है। मंदिर प्रशासन हर तीन से चार महीनों में दान पेटियों को खोलता है, ताकि चढ़ावे की राशि का समय पर लेखा-जोखा किया जा सके। इस बार गिनती के दौरान पुराने नोट, महंगी घड़ी और विदेशी मुद्रा भी मिलने से यह प्रक्रिया और भी खास बन गई है।