फैंकें नहीं, हमें दें, घंटी बजाए पालने में छोड़ जाएं:नपाध्यक्ष

शिशु ग्रह का किया भ्रमण, गोद में उठाकर मासूम को शहलाया

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। फैंकें नहीं, हमें दें, घंटी बजाएं पालने में छोड़ जाएं। शनिवार को नपाध्यक्ष नीरज मनोरिया ने स्थानीय शिशु ग्रह का भ्रमण कर लोगों से यह मार्मिक अपील की, इस दौरान उन्होंने शिशु ग्रह में रह रहे एक मासूम बच्चे को प्यार से सहलाया, उसे दुलार किया उसे मां की गोद का एहसास दिलाया, जिसे देख लोग भावुक हो गए। दरअसल ओम मार्गदर्शी समिति द्वारा 0 से 6 वर्ष तक के अज्ञात अनाथ,लाचार, गुमशुदा भीख माँगने वाले बच्चे, कचरा बीनने वाले बच्चों के लिए शिशु ग्रह स्थानीय महात्मा वाड़े के पीछे,शर्मा कॉलोनी में संचलित है।

जिसका शनिवार को नपाध्यक्ष नीरज मनोरिया ने भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ समाज सेवी सोनू जैन, नाजो, आदि उपस्थित रहे। नपाध्यक्ष ने शिशुग्रह का निरिक्षण किया ओर सरहाना की ऐसे नवजात अज्ञात बच्चे जिन्हे लोग झाड़ियों, कचरे य अन्य जगह फेंक देतें हैं, उनके लिए फेंके नहीं, हमें दें’ पालने में छोड़ जाये घंटी बजाये की लोगों से अपील की। शिशु गृह के बाहर लगे पालने में बच्चों को छोड़ सकतें हैं।

उन्होंने यह भी अपील की, कि बच्चों को शासन द्वारा निर्धारित विधिक प्रक्रिया अनुसार ही गोद लें। केरा डॉट निक डॉट इन पर बच्चा गोद लेने हेतु रजिस्ट्रेशन करा सकतें हैं। वर्तमान में संस्था से 23 बच्चे गोद लिए जा चुके हैं। इस दौरान संस्था प्रबंधक हरवेंद्र शर्मा, बृजकिशोर श्रीवास्तव, मोनिका ताम्रकार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

#फैंकें नहीं

#फैंकें नहीं