Indore News : देश के प्रतिष्ठित सप्लाई चेन एवं लॉजिस्टिक्स संस्थान, “इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मटेरियल मेनेजमेंट” (IIMM) की मध्य भारत शाखा के हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में डॉ. संदीप तारे को निर्विरोध चेयरमैन निर्वाचित किया गया है। यह चुनाव संस्थान की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में सप्लाई चेन प्रबंधन को नई दिशा प्रदान करना है।
नई कार्यकारिणी में शिक्षा और उद्योग जगत के कई अनुभवी चेहरों को शामिल किया गया है। आईआईटी इंदौर के रजिस्ट्रार, डॉ. सिबा प्रसाद होटा को मुख्य सलाहकार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही अजय आटवे और पराग अत्रे को नेशनल काउंसिल में चुना गया है। जबकि नितिन पुंडलिक को सचिव और उत्पल खत्री को औद्योगिक प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है।
अपने निर्वाचन के बाद डॉ. संदीप तारे ने कहा कि – “उनकी प्राथमिकता मध्य भारत को लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन का एक प्रमुख केंद्र बनाना होगा। संस्थान उन युवाओं को प्रशिक्षण देता है, जो सप्लाई चेन प्रबंधन में आगे का करियर बनाना चाहते हैं। हम इसे और बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने उद्योग और शिक्षा जगत के बीच समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया ताकि इस क्षेत्र में प्रोफेशनल्स को वैश्विक चुनौतियों के लिए तैयार किया जा सके।