शहर में Drainage सिस्टम मजबूत होगा निगम ने तैयार किया 550 करोड़ का प्लान

स्वतंत्र समय, इंदौर

इंदौर नगर निगम के द्वारा 550 करोड़ रुपए की लागत से शहर में ड्रेनेज ( Drainage ) के काम कराए जाएंगे। इसके लिए केंद्र सरकार की अमृत 2.0 योजना के तहत चार पैकेज में काम करने की योजना तैयार की गई है। नगर निगम ने ड्रेनेज सिस्टम को लेकर जो प्लान तैयार किया गया है उसके मुताबिक सुदामा नगर क्षेत्र में 37, अहिरखेड़ी और कुंदन नगर में 28 किलोमीटर की ड्रेनेज की लाइन डाली जाएगी । इसी प्रकार धन खेड़ी में 80 और टिगरिया बादशाह में 40 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित होगा। शहर में पानी और ड्रेनेज का कामकाज के लिए नगर निगम पूरी तरह से केंद्र सरकार की अमृत योजना पर निर्भर है। इस अमृत योजना के दूसरे हिस्से के तहत केंद्र सरकार के द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। इसमें इंदौर नगर निगम के द्वारा भेजे गए पानी और ट्रेनेज के प्रोजेक्ट भी मंजूर किए गए हैं। नगर निगम के द्वारा इस योजना के तहत इंदौर में ड्रेनेज के काम करने के लिए चार पैकेज में योजना तैयार की गई है।

Drainage लाइन डालने का काम होगा

नगर निगम की ओर से बनाई गई योजना के अनुसार आम धन खेड़ी में 80 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जाएगा और इसके साथ ही वहां पर ड्रेनेज ( Drainage ) की लाइन डालने का काम भी किया जाएगा जो ठेकेदार इस कार्य को करेगा उसे ठेकेदार को 10 साल तक काम का मेंटेनेंस भी करना होगा। इस कार्य पर करीब 300 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा ग्राम टिगरिया बादशाह में 40 एमएलडी क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा। इसके साथ ही बहां भी ड्रेनेज लाइन डालने का काम किया जाएगा। इस कार्य पर 113 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस कार्य को करने बाले ठेकेदार को भी 10 साल तक मेंटेनेंस करना होगा।

Drainage लाइन के लिए ठेकेदार की तलाश शुरू

निगम की योजना के अनुसार सुदामा नगर क्षेत्र में 37 किलोमीटर की ड्रेनेज ( Drainage ) की लाइन डाली जाएगी जबकि अहिरखेड़ी और कुंदन नगर में 28 किलोमीटर की लाइन डालने का काम किया जाएगा इस कार्य पर 52 करोड रुपए खर्च होंगे। इन सभी कार्य को अंजाम देने के लिए नगर निगम के द्वारा ठेकेदार की तलाश शुरू कर दी गई है। निगम की ओर से यह कोशिश की जा रही है कि जल्दी से जल्दी ठेके पर इस कार्य को देकर काम को शुरू कराया जा सके। निगम के अधिकारियों का प्रयास है कि ड्रेनेज की समस्या का समाधान हो सके।