Dreame F02 टूथब्रश की चीनी मार्किट में एंट्री , कीमत जानकर रह जाएंगे दंग !

Dreame कंपनी ने चीनी मार्किट में अपना पहला टूथब्रश लॉन्च  किया है। इसे Dreame F02 नाम दिया गया है। इस ब्रश की डिज़ाइन देखकर आपका भी इसको खरीदने का मन हो सकता है। ये प्रीमियम डिज़ाइन के साथ साथ कई अनोख फीचर्स के साथ आता है , इस ब्रश में स्वीपिंग वाइब्रेशन क्लीनिंग मोड और हाई-फ्रीक्वेंसी सोनिक वाइब्रेशन भी दिया गया है। इसकी सबसे खास बात यह है की ये ब्रश सिंगल चार्ज में 90 दिन तक चलता है। इस ब्रश में स्मार्ट कलर डिस्प्ले भी दी गयी है। अब आप सोच रहे होंगे की इस ब्रश में इतने फीचर्स है तो ये बहुत एक्सपेंसिव होगा पर ऐसा कुछ भी नहीं इसकी कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे।

Dreame F02 की कीमत

चीनी मार्किट में इसकी कीमत 299 युआन यानी लगभग 3,00 रुपये बताई जा रही है। अगर बात करे इसके कलर ऑप्शन की तो बता दे की ये इलेक्ट्रिक टूथब्रश Sea Salt Blue, Moonrock White और Mint Green जैसे आकर्षक और सुन्दर रंगो में आता है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते है, तो आप इसे Dreame F02 की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीद पाएंगे। इसकी एंट्री भारतीय मार्केट में कब होगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गयी है।

जानिए Dreame F02 के कुछ फीचर्स की

इस टूथब्रश में 45 डिग्री का स्पेशल टिल्ट वाला हेड दिया गया है। ये दातो की अच्छे से साफ करता है और दातो को हेल्दी बनाता है। ये इलेक्ट्रिक टूथब्रश IPX7 वाटरप्रूफ डिज़ाइन के साथ आता है, जिस से शोक नहीं लगता है। वही बात करे इसके बैटरी लाइफ की तो ये सिंगल चार्ज में 90 दिन चल जाता है। साथ ही इस ब्रश की डिस्प्ले पर आप टाइम और मोड दोनों देख पाएंगे। ये जेंटल , व्हाइटनिंग और क्लीनिंग 3 क्लीनिंग मोड के साथ आता है । इस ब्रश के साथ एक चार्जर बॉक्स आता है जिसमे हैंडल पर एक साल की वारंटी दी गयी है।