Drishyam 3: अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ का ऐलान, 2026 में इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम’ के तीसरे भाग की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। दर्शकों के बीच विजय सलगांवकर और उसके परिवार की कहानी को लेकर जबरदस्त उत्साह है। अब मेकर्स ने साफ कर दिया है कि ‘दृश्यम 3’ जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।

फिल्म के निर्माताओं ने एक टीजर वीडियो जारी कर रिलीज की तारीख का खुलासा किया है। यह फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। हालांकि, अभी तक रिलीज की सटीक तारीख (दिन और महीना) नहीं बताई गई है, लेकिन यह स्पष्ट है कि फिल्म 2026 में दर्शकों के सामने होगी।

अंतिम अध्याय होगी यह फिल्म

घोषणा के साथ ही एक अहम जानकारी भी साझा की गई है। टीजर में बताया गया है कि ‘दृश्यम 3’ इस कहानी का ‘अंतिम अध्याय’ (Final Chapter) होगा। इसका मतलब है कि विजय सलगांवकर और पुलिस के बीच चल रही चूहे-बिल्ली की दौड़ इस फिल्म के साथ खत्म हो जाएगी। टीजर वीडियो में लिखा है, ‘कहानी अब खत्म होने जा रही है।’

सोशल मीडिया पर टीजर वायरल

अजय देवगन ने अपने आधिकारिक Instagram और X (Twitter) हैंडल पर इस घोषणा का वीडियो साझा किया है। वीडियो में अजय देवगन का वॉइस ओवर सुनाई देता है, जिसमें वे कहते हैं, ‘क्या चालाकी से बचना ही जीत है? या सच को सामने लाना ही असली हार है?’ इस डायलॉग ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ‘2026 में रहस्य खुलेगा।’ इसके साथ ही फिल्म की स्टार कास्ट को भी टैग किया गया है, जिसमें तब्बू, श्रिया सरन और इशिता दत्ता जैसे नाम शामिल हैं।

फ्रेंचाइजी का इतिहास

गौरतलब है कि ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइजी मूल रूप से मलयालम फिल्म की रीमेक है, जिसमें मोहनलाल मुख्य भूमिका में थे। हिंदी में इसका पहला भाग 2015 में रिलीज हुआ था, जिसे निशिकांत कामत ने निर्देशित किया था। इसके बाद 2022 में ‘दृश्यम 2’ आई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। अब तीसरे भाग के साथ यह सफर अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है।

फैंस की प्रतिक्रिया

इस घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर #Drishyam3 ट्रेंड कर रहा है। फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि क्या इस बार विजय सलगांवकर पुलिस के शिकंजे में आएगा या फिर से अपनी बुद्धि के बल पर परिवार को बचा ले जाएगा। कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा निर्मित यह फिल्म 2026 की सबसे बड़ी रिलीज में से एक मानी जा रही है।