चलती बस में ड्राइवर को आया अटैक, बोनट पर बैठे-बैठे मौत, यात्रियों में अफरा-तफरी

राजस्थान के पाली जिले में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। इंदौर से जोधपुर जा रही एक प्राइवेट बस के ड्राइवर की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। राहत की बात यह रही कि उस समय बस ड्राइवर खुद गाड़ी नहीं चला रहा था, बल्कि क्लीनर स्टेयरिंग संभाले हुए था। पूरा घटनाक्रम बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।

तबीयत बिगड़ने पर क्लीनर को थमाई स्टेयरिंग

जानकारी के मुताबिक 36 वर्षीय ड्राइवर सतीश राव को अचानक घबराहट महसूस हुई। तब उसने तुरंत क्लीनर को बस चलाने के लिए बैठा दिया और खुद केबिन में बोनट पर आकर बैठ गया। तभी उसकी हालत और बिगड़ी और वह अचानक क्लीनर की ओर गिर पड़ा।

महिला यात्री ने की मदद की कोशिश

इस दौरान केबिन में बैठी एक महिला ने स्थिति को भांपते ही यात्रियों को आवाज लगाई। यात्रियों ने मिलकर ड्राइवर को संभाला और सीपीआर देने की कोशिश भी की। हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद सतीश राव की जान नहीं बचाई जा सकी।

अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि

हादसा सुबह करीब 6 बजे पाली जिले के केलवा-राजगनर क्षेत्र में हुआ। तुरंत ड्राइवर को पास के देसूरी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स का कहना है कि यह मौत संभवतः साइलेंट हार्ट अटैक की वजह से हुई है।

हादसे के वक्त बस में सवार थे 50 से ज्यादा यात्री

सूत्रों के अनुसार यह बस रोजाना इंदौर से शाम को रवाना होती है और सुबह तक जोधपुर पहुंचती है। मंगलवार शाम जब बस निकली, तब ड्राइवर पूरी तरह स्वस्थ था। लेकिन यात्रा के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और महज 15 से 20 मिनट में स्थिति गंभीर हो गई। हादसे के समय बस में 50 से ज्यादा यात्री मौजूद थे, जिन्हें समय रहते स्थिति पर काबू पा लेने के कारण किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।

जोधपुर का रहने वाला था ड्राइवर

ड्राइवर सतीश राव, जोधपुर जिले के भोजासर गांव का रहने वाला था। उसकी असामयिक मौत की खबर से परिवार और सहकर्मियों में शोक की लहर है।