अमृतसर स्थित सेंट्रल जेल में पाकिस्तान से जुड़े नार्को टेरर रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पंजाब पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और सात अन्य फरार हैं। यह रैकेट जेल के अंदर से संचालित हो रहा था, जिसके मास्टरमाइंड के रूप में कैदी हरभज सिंह उर्फ भेजा का नाम सामने आया है। जांच में पता चला है कि वह पाकिस्तान के एक ड्रग तस्कर शाहबाज के संपर्क में था, और जेल से ही इस बड़े कारोबार का संचालन कर रहा था।
अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स और हवाला नेटवर्क
पुलिस ने इस अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स और हवाला नेटवर्क की सख्त जांच की, और इस कार्रवाई में करीब 5.09 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। इन पैसों में विभिन्न देशों की मुद्राएं शामिल हैं, जैसे भारतीय रुपये, यूरो, अमेरिकी डॉलर, कनाडाई डॉलर, पाउंड और दिरहम।
पंजाब पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के प्रमुख डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह सफलता दो महीने तक चली एक कड़ी जांच का परिणाम है, जिसमें केंद्रीय एजेंसियों का भी सहयोग प्राप्त हुआ था। आरोपी पाकिस्तान से जुड़े हवाला नेटवर्क के जरिए ड्रग मनी को इधर-उधर भेजने के लिए बंद पड़े लेटर बाक्सों का उपयोग करते थे।
पाकिस्तान के नरोवाल जिले से चल रहा था कोरबार
अभी तक की जांच में यह खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क का विस्तार अमृतसर, तरनतारन, फगवाड़ा और पंचकूला तक था। पाकिस्तान के नरोवाल जिले के तस्कर शाहबाज को 2021 में गिरफ्तार किया गया था, और वह सेंट्रल जेल अमृतसर में बंद था। यहां उसकी मुलाकात हरभज सिंह और उसके साथी हरमनजीत से हुई, और इनकी आपसी मिलीभगत से ड्रग्स तस्करी का यह जाल फैला।
गिरफ्तार आरोपियों में अमृतसर के विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल हैं, जिनकी पहचान हरजिंदर सिंह उर्फ अजय, हरमनजीत सिंह उर्फ हैरी, सागर, हरभजन सिंह उर्फ भेजा और लवदीप सिंह उर्फ लाला के रूप में हुई है। वहीं, हवाला मनी कूरियर के रूप में सौरव, तनुश और हरमिंदर सिंह का नाम सामने आया है। इस रैकेट में फगवाड़ा के मनी एक्सचेंजर अशोक शर्मा और उसके सहयोगियों का भी बड़ा हाथ था, जिनसे 50.50 लाख रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनके अवैध संपत्ति का पता भी लगा लिया है, जिनकी जब्ती की प्रक्रिया जारी है।
इस भंडाफोड़ से यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान से जुड़े यह ड्रग्स और हवाला नेटवर्क न केवल पंजाब, बल्कि पूरे देश में बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार और आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे थे।
Top of Form