Dry Day Alert: राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया जाएगा रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह, 22 जनवरी को इन राज्यों में नहीं बिकेगी शराब, देखें पूरी लिस्ट

Dry Day Alert: अयोध्या राम मंदिर की तैयारी जोरों पर चल रही है। जिसे लेकर बाजार और कई जगह गुलजार है। इस भव्य आयोजन में देशभर से हजारों श्रद्धालु और कई विदेशी गणमान्य शामिल होंगे। राम लला की मूर्ति को मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित किया जाना है। वही जानकारी के मुताबिक बता दे कई भाजपा शासित राज्यों ने 22 जनवरी के दिन शराब पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है।

बता दें छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां CM विष्णु देव साय की सरकार पहले ही 22 जनवरी को ड्राई डे की घोषणा कर चुकी है। इस दिन पूरे राज्य में कहीं भी शराब की बिक्री नहीं होगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया गया है। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी निर्देश दिए हैं कि इस दिन को राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया जाना चाहिए। वही छत्तीसगढ़ और यूपी के अलावा असम में भी अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। साथ ही जयपुर के नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र में भी इस दिन मांस की दुकान बंद रहेगी।

गौरतलब है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कई स्तर पर तैयारी की जा रही है। कई जिलों में बड़ी अगरबत्ती बनाई गई है। इस अगरबत्ती को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मंदिर में प्रज्वलित भी की जाएगी। वही कई लोग भी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर कर रहे हैं और युवाओं ने राम नाम वाले दीपक भी बना लिए हैं। इन दीपक को 22 जनवरी को घर-घर राम के नाम का दीपक जलाने के लिए वितरित किए जाएंगे।