DSP की करतूत कैमरे में कैद, 2 लाख और मोबाइल लेकर फरार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से पुलिस विभाग की साख पर सवाल खड़े करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी पर अपनी ही सहेली के घर से दो लाख रुपये नकद और एक मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगा है। यह मामला भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

घटना के बाद जब पीड़िता ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, तो हैरान रह गई। वीडियो में महिला डीएसपी को घर में आते-जाते और हाथ में नोटों की गड्डी पकड़े हुए देखा जा सकता है। पुलिस के अनुसार, फुटेज में साफ दिख रहा है कि अधिकारी घर में मौजूद थी और कुछ समय बाद घर से बाहर निकल गई। इसी दौरान घर से पैसे और मोबाइल फोन गायब हुए।

नहाने के दौरान हुई चोरी, सहेली ने लगाया आरोप

पीड़िता ने बताया कि घटना के दिन वह नहाने के लिए बाथरूम में गई थी और मोबाइल चार्जिंग पर लगा था, जबकि उसका बैग कमरे में रखा था। तभी मौका पाकर महिला डीएसपी ने बैग से नकद रकम और मोबाइल निकाल लिए। जब युवती बाहर आई तो उसने देखा कि बैग खुला हुआ है और उसमें रखे पैसे और फोन दोनों गायब हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, मोबाइल बरामद लेकिन नकदी लापता

पीड़िता की शिकायत के बाद जहांगीराबाद थाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और महिला डीएसपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने चोरी हुआ मोबाइल फोन तो बरामद कर लिया, लेकिन दो लाख रुपये की नकदी अब तक नहीं मिल पाई है। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी अधिकारी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

फरार है महिला डीएसपी, विभागीय कार्रवाई शुरू

मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी बिट्टू शर्मा ने बताया कि आरोपी डीएसपी फिलहाल फरार है, और पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं। साथ ही, पुलिस मुख्यालय ने भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरोपी अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

यह मामला पूरे पुलिस विभाग के लिए शर्मनाक और चौंकाने वाला माना जा रहा है। जिस अधिकारी को कानून की रक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी, वही अब कानून के कटघरे में खड़ी दिखाई दे रही है। घटना ने पुलिस की साख पर गहरा असर डाला है और विभागीय अधिकारियों के बीच भी चर्चा का विषय बन गई है।