Bhopal News : भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान उदित के रूप में हुई है, जो एक डीएसपी का साला बताया जा रहा है। आरोप है कि देर रात पार्टी के दौरान पुलिस ने उदित की पिटाई की, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना के बाद बेहोश हुए उदित को उसके दोस्तों ने तत्काल एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद अस्पताल परिसर में तनाव की स्थिति बन गई, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, पिपलानी थाने में भी अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मामले की निगरानी कर रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में उदित को घबराहट के चलते हार्ट अटैक आने की बात सामने आई है। हालांकि, परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का गंभीर आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल सीएसपी स्तर के अधिकारी पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं। मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।