DSSSB Recruitment 2023: आजकल अधिकतर लोग नौकरी करते हैं और कई लोग नौकरी लगने की राह भी देखते हैं। अगर आप भी नौकरी की राह देख रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड डीएसएसएसबी ने 26 दिसंबर यानी आज अनुभाग अधिकारी (बागवानी) के पद पर भरती के लिए सूचना जारी की है। अगर इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हो तो आप एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक बता दे इन पदों के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
कब शुरू होंगे आवेदन
वैकेंसी की डिटेल देखी जाए तो इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 108 सेक्शन ऑफिसर, हॉर्टिकल्चर के पद पर भर्ती होगी। इनमें से 89 पद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन दिल्ली के हैं और 19 पद नई दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल के है। जानकारी के मुताबिक बता दे 9 जनवरी 2024 से इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 7 जनवरी 2024 रहेगी।
इतना लगेगा शुल्क
अगर सैलरी की बात करें तो इस भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को पद के अनुसार 35400 से लेकर 1,12,400 तक सैलरी मिल सकती है। इसके अलावा इसका आवेदन शुल्क मात्र ₹100 होगा। महिला उम्मीदवार और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करने की छूट दी गई है।
क्या रहेगी भर्ती आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एग्रीकल्चर या साइंस में (बॉटनी विषय के साथ) किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही इस फील्ड में नॉलेज भी होना जरूरी है। इसके अलावा बता दे इन पद के लिए उम्र सीमा 18-27 साल तय की गई है।