Indore News : अनियमितताओं के चलते श्री रामा हॉस्पिटल पर गिरी गाज, रजिस्ट्रेशन निरस्त

इंदौर के ऋषि नगर स्थित श्रीरामा हॉस्पिटल के खिलाफ गंभीर शिकायतें सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है। बताया गया कि हॉस्पिटल संचालन में कई गड़बड़ियां की जा रही थीं। शिकायत के आधार पर सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने जांच शुरू की।

बिना अनुमति के चल रहा था हॉस्पिटल

जांच में यह बात सामने आई कि जिस स्थान पर यह अस्पताल संचालित हो रहा था, वहां नगर निगम इंदौर से भवन का नक्शा पास नहीं कराया गया था और न ही संचालन की उचित अनुमति ली गई थी। इस कारण इसे नियम विरुद्ध संचालन माना गया।

रजिस्ट्रेशन रद्द कर दी गई मान्यता

जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसका रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि बिना स्वीकृति भवन और संचालन करना नियमों के विरुद्ध और दंडनीय कृत्य है।

मरीजों की सुरक्षा को ध्यान में रखी गई कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया कि यह कदम मरीजों की सुरक्षा और हित को देखते हुए उठाया गया है। साथ ही अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वह एक हफ्ते के भीतर भवन के फोटोग्राफ्स और अन्य आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराए।

स्वास्थ्य विभाग की सख्ती

अधिकारियों का कहना है कि नियमों का उल्लंघन कर चिकित्सा संस्थान चलाने वालों पर आगे भी ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने चेतावनी दी है कि मरीजों की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हर स्तर पर कड़ाई से नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।