Tuesday, March 21, 2023
spot_img

कन्या Middle School में वार्षिकोत्सव के दौरान बाल कैबिनेट को किया सम्मानित

Middle School: पिछले वर्ष कक्षा 5, 6, 7 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को अतिथियों द्वारा विद्यालय का प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। जिला मुख्यालय के कन्या Middle School में शनिवार को वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी नीरज शुक्ला,विशिष्ट अतिथि जिला परियोजना समन्वयक राहुल शर्मा, प्राचार्य राजेश शर्मा शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोविंद सिंह अहिरवार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस दौरान प्रधानाध्यापक भोलाराम शर्मा ने स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था एवं उपलब्धि के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा इस वर्ष 15 अगस्त, 26 जनवरी, बाल दिवस एवं समय-समय पर वर्षभर छात्राओं के लिए दौड़, चेयर रेस, चित्रकला, रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई, साथ ही विद्यालय में नियमित आने वाली छात्राओं, पिछले वर्ष कक्षा 5, 6, 7 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को अतिथियों द्वारा विद्यालय का प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार विद्यालय में गठित बाल कैबिनेट से अतिथियों का परिचय कराया गया। बाल कैबिनेट मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, पर्यावरण मंत्री, सांस्कृतिक मंत्री मध्यान भोजन मंत्री, स्वच्छता मंत्री, आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कैबिनेट की प्रधानमंत्री लवली अरवार द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। इस मौके पर छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत पर नृत्य एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

जिला शिक्षा अधिकारी डीपीसी एवं प्राचार्य आदि ने छात्राओं को संबोधित करते हुए और बढ़-चढ़कर कार्यक्रमों में हिस्सा लेने एवं मन लगाकर पढ़ाई करने की बातें कहीं। कार्यक्रम का संचालन विनीता सोनी, रिचा बरोलिया द्वारा ,आभार रघुवीर शर्मा ने व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ सदस्य शाला प्रबंधन समिति सदस्य और छात्राएं उपस्थित रहीं।

#Middle School

#Middle School

Latest Articles
- Advertisment -
Google search engine