कांग्रेस द्वारा नगरपालिका के सामने धरना प्रदर्शन, एवं बीना विधायक महेश राय का पुतला फूंका
कांग्रेस गांधीवादी सिद्धांतों को लेकर चलने वाली है वहीं भाजपा असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देती है, पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर
राजेश बबेले/बीना – विधायक एवं विधायक के समर्थक खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं उनकी एक एफआईआर दर्ज ना होना गुंडागर्दी को बढ़ावा देना है, जिला अध्यक्ष निर्मला सप्रे
कांग्रेस पार्टी द्वारा बुधवार को जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया धरना प्रदर्शन में शहर कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई द्वारा यह धरना प्रदर्शन किया गया गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा के दौरान नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष प्रशांत राय के साथ किए गए अभद्रता के व्यवहार को लेकर वुधवार को नगरपालिका के सामने कांग्रेस द्वारा किया गया
धरना प्रदर्शन में विधायक महेश राय का पुतला फूंका, धरना में बोलते हुए पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर ने कहा की कांग्रेस गांधीवादी सिद्धांतों को लेकर चलने वाली है वही भारतीय जनता पार्टी असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देती है और हमारे नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष प्रशांत राय के साथ विधायक के सामने उनके लोगों द्वारा अभद्रता का व्यवहार किया गया वह बहुत ही निंदनीय है, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष निर्मला सप्रे ने कहा विधायक एवं विधायक के समर्थक खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं
उनकी एफआईआर दर्ज ना होना गुंडागर्दी को बढ़ावा देना है भारतीय जनता पार्टी सत्ता के मद में चूर हो गई है इनका काम सिर्फ बरगलाना है, इंदर यादव ने कहां भाजपा की खुलेआम गुंडागर्दी के चलते आज आम जनता परेशान, महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मान नहीं किया, सीएमओ ने संविधान के बदौलत आपने नौकरी पाई है, उसका अक्षरअंश पालन करें, वीर सिंह यादव ने कहां हमारे पार्षदों को सम्मान नहीं किया गया, तो हम सब ईट से ईट बजा देंगे, अन्यथा हम लोग नगरपालिका के अंदर घुसकर सभी का काला मुंह करेंगे |
किसान नेता इंदर सिंह ठाकुर ने कहा विधायक के लिए सभी पार्षदों का सामान रूप से सम्मान करना चाहिए इस तरह गुंडागर्दी करने वालों को फटकार लगानी थी, वही राज्जु सेन ने कहा विधायक सरेआम गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रहे हैं और नए गुंडे पैदा कर रहे हैं, राजा माधव राय ने कहा सरेआम विधायक द्वारा मुझे प्रताड़ित किया गया और जबरिया मेरा अतिक्रमण तोड़ा गया। पी पी नायक ने कहा कि भाजपा के लोग अब बदले की भावना की राजनीति पर उतारू हो गए हैं इनका काम सिर्फ लोगों को परेशान करना और सताना है यह दूसरों पर तो इल्जाम लगाते हैं लेकिन खुद के गिरेबान में झांक कर नहीं देखते वही कांग्रेसी नेता विक्रांत गोलंदाज ने बीना विधायक पर खुले मंच से काले कारनामों की झड़ी लगा दी कार्यक्रम दोपहर 12:00 से 4:00 बजे तक चला और अंत में राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार जीपी पटेल को सौंपा जिसमें अभद्रता का व्यवहार करने वाले पर एफ.आई.आर की जावे,*
विधायक महेश राय का पुतला फूंका
ज्ञापन के दौरान ही कुछ युवाओं द्वारा विधायक का पुतला फूंक दिया गया |और प्रशासन देखता ही रह गया, इस कार्यक्रम के दौरान जिन्होंने अपने विचार रखे उनमें राजेंद्र सिंह ठाकुर, डॉ ओमप्रकाश कथोरिया, शशि मोहन तिवारी, पीपी नायक, प्रकाश बजाज, विनोद पोरिया, बासु यादव, आशीष चौबे अभिषेक बिलगैया, एडवोकेट राजाराम अहिरवार, उमा नवैया, किशनलाल नवैया, अनुराग ठाकुर नरेंद्र सिंह ठाकुर, संजेश कथोरिया, शिवकुमार चढ़ार, विक्रांत गोलंदाज, मोती लाल अहिरवार आदि ने विचार रखे,
धरना प्रदर्शन में विशेष रुप से यह सब रहे शामिल
राकेश सिंघाई, पूर्व पार्षद भारत भूषण सोनी, नरेश दुबे आशीष चौबे, विवेक पोरिया, अतीक खान पार्षद, देवदत्त तिवारी, रोनक हुरकट, देवदत्त तिवारी, सुरेश तिवारी, संजय परिहार, प्रमोद राय,चौधरी अशोक साहू, कृष्णा कैथोरिया, पुरुषोत्तम तिवारी, बलराम अहिरवार, दिनेश राज, जगदीश कुर्मी, शुभम नामदेव आदि बड़ी संख्या में कॉन्ग्रेस जन उपस्थित रहे।