जम्मू-कश्मीर सन्नाटा गोलियों की तड़तड़ाहट में तब्दील हो गया, जब सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ छिड़ गई। कुलनार बाजीपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।
इलाके में भारी तनाव
जैसे ही जवान आगे बढ़े, छिपे हुए आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। हालांकि, इस मुठभेड़ में दो बहादुर जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इलाके में अभी भी भारी तनाव बना हुआ है और ऑपरेशन पूरी सतर्कता के साथ जारी है। सुरक्षाबलों का कहना है कि किसी भी हाल में आतंकियों को भागने नहीं दिया जाएगा। घाटी में इस मुठभेड़ ने एक बार फिर आतंक के खिलाफ सुरक्षा बलों की मुस्तैदी और साहस को सामने ला दिया है।