फिल्म एनिमल से पहचान बना चुकी एक्ट्रेस और नैशनल क्रश कही जाने वाली तृप्ति डिमरी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किये है। उन्होंने बताया की वो बहुत इंट्रोवर्ट और शाय किस्म की है। इसलिए वो खुलकर अपनी फीलिंग किसी से शेयर नहीं कर पाती है और हर बात को अपने मन में ही रखती हैं। एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगलिंग फेज को याद करते हुए बताया की उन्होंने बहुत सारी चीजे देखी है लेकिन कभी उन्होंने इस बारे में कोई बात नहीं की है।
‘धड़क 2’ की प्रमोशन में बोली एक्ट्रेस :
नैशनल क्रश तृप्ति डिमरी अपनी नई फिल्म धड़क 2 का जोरो शोरो से प्रमोशन कर रही है। फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। एक्ट्रेस ने बताया की वो इस मूवी में एक बेबाक लड़की ‘विधि’ का रोले अदा कर रही है। इस स्टोरी में विधि , जाति अंतर के बावजूद अपने प्यार को पाने के लिए लड़ती है। इस किरदार को लेकर तृप्ति ने कहा की काश में भी विधि तरह निडर और बेबाक हो सकती।
विधि से इंस्पायर है तृप्ति :
एक इंटरव्यू के दौरान तृप्ति ने कहा कि, “जैसे विधि अपना सच बोलने से कभी नहीं डरती , उससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है । तृप्ति ने बताया की विधि उन्हें सशक्त महसूस कराती है। साथ ही तृप्ति ने कहा की मैं खुद एक इंट्रोवर्ट रही हूं मैंने बहुत कुछ झेला है और देखा है। लेकिन कभी आवाज नहीं उठाई।
1 अगस्त को रिलीज होगी धड़क 2 :
‘धड़क 2’ 1 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसे शाजिया इकबाल के डायरेक्ट किया है । अगर बात करे इस फिल्म की तो ये एक रोमांटिक ड्रामा मूवी है। बता दे की ‘धड़क 2 ‘ तमिल फिल्म ‘परीयेरुम पेरुमाल’ का रीमेक है।