Vikas Yatra शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा के दौरान अशोक नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने शुक्रवार को क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां पढ़ाई करें फीस की चिंता ना करें, उनकी 40 लाख रुपए तक की फीस मामा शिवराज यानी मुख्यमंत्री भरेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक बेटियों के लिए मामा लाड़ली लक्ष्मी योजना के माध्यम से लाभ दे रहे थे, लेकिन अब लाडली बहना योजना के माध्यम से गरीब मध्यमवर्गीय सभी बहनों को 1 हजार रुपए प्रत्येक माह दिए जाएंगे, जिससे वह आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त हो सकें।
Vikas Yatra उन्होंने बताया कि यह योजना सावन माह से शुरू होने वाली है। जिसका बहनों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी तथा मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आदमी के जीवन में रोटी कपड़ा और मकान का सबसे अधिक महत्व है, इन्हीं मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार काम कर रही है, उन्होंने कहा कि हर आदमी के जीवन में एक सपना होता है कि उसका पक्का मकान हो, प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से देश के लाखों बेघर लोगों को सरकार ने पक्का मकान रहने के लिए बनवाया। अनेक योजनाओं के माध्यम से रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे जरूरतमंद लोग स्वयं का रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बने और दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध कराएं। इन योजनाओं का लोगों को लाभ उठाना चाहिए।
करोड़ों के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमि पूजन-
विकास यात्रा के दौरान आज उन्होंने करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। ग्राम बरोदिया से यात्रा की शुरूआत की इस दौरान उन्होंने बालाजी मंदिर के पास विधायक निधि से प्रदत्त 3 लाख रुपए की राशि से बनने बाले सीसी खरंजा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, तत्पश्चात जनसभा को संबोधित किया। उसके बाद गोपालपुर में जनसंपर्क, भैंटुआ में वृक्षारोपण, व्यानी में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, विकास यात्रा का काफिला आगे बढ़ा तो ग्राम करैया बुद्धू में विधायक निधि से प्रदत्त 3 लाख रुपए से बनने बाले सीसी खरंजा निर्माण का शिलान्यास, झागर में वृक्षारोपण किया एवं 49. 94 लाख से निर्मित नलजल योजना का रेट्रोफिटिंग कार्य लोकार्पण किया कचनार में विधायक निधि से प्रदत्त 2.50 लाख रुपए की लागत से बनने बाले सीसी खरंजा निर्माण कार्य का भूमिपूजन, 138 लाख की लागत से हुए केजीबीव्ही कन्या छात्रावास के उन्नयन कार्य का लोकार्पण, 83.02 लाख के नल जल योजना का रेट्रोफिटिंग कार्य का लोकार्पण किया एवं जनसभा को संबोधित किया, साथ ही छात्रावास का भ्रमण किया, महुआ खेड़ा में श्रमदान तथा बरखेड़ा छज्जू के बंजारा चक में मेन रोड से शंकर जी के मंदिर की तरफ सी सी खड़ंजा का शिलान्यास किया।
ग्राम आनंदपुर में सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया। वहीं शहबाजपुर में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य का लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिओम नायक, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह यादव बबलू धतुरिया, जिला पंचायत सदस्य शीला जाटव, जनपद उपाध्यक्ष अभिषेक यादव,मंडल अध्यक्ष डॉक्टर जगदीश यादव, दिग्विजय सिंह रघुवंशी, महामंत्री वरुण माहौर,शफीक खान,शिवा रघुवंशी करैया, सरपंच, सचिव भाजपा कार्यकर्ता एवं नायब तहसीलदार अनिल शर्मा सहित आम नागरिक मौजूद रहे।
निकाली कलश यात्रा दिया जल संरक्षण का संदेश-
विकास यात्रा के दौरान ही नल जल योजना के तहत ग्रामीण कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, विधायक जज्जी द्वारा कलश यात्रा में शामिल कन्याओं का पूजन किया गया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई।