Dwarka Expressway : PM मोदी ने ‘द्वारका एक्सप्रेस वे’ का किया उद्घाटन, दिल्ली और गुरुग्राम के लोगों को मिला बड़ा तोहफा, अब ट्रैफिक होगा दुरुस्त

Dwarka Expressway : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज द्वारका एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया है। जानकारी के मुताबिक बता दे यह हरियाणा के गुरुग्राम में में खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास से दिल्ली के महिपालपुर में आने पर पड़ता है। वहीं पीएम मोदी ने करीब 18 से 19 किलोमीटर का रोड शो भी किया। साथ ही लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटर्स को लुभाने का प्रयास भी किया।

इसके अलावा जानकारी के मुताबिक बता दें इस दौरान पीएम मोदी देशभर में फैली 1 लाख करोड़ रुपये के 112 नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यस किया है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में लगभग 2,950 करोड़ रुपये की लागत से एनएच 16 का आनंदपुरम-पेंडुर्थी-अनकापल्ली खंड विकसित किया गया। इस दौरान उन्होंने बसई के पास एप्रोच रोड पर रोड शो कर गुरुग्राम के लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

PM मोदी बोले

– दिल्ली से गुरुग्राम तक अब नहीं मिलेगा रास्ते में जाम
– 112 NH परियोजनाओं का किया उद्घटान
– एक्सप्रेसवे से लोगों का जीवन बदलेगा
– बारह लाख वाहनों का दबाव घटेगा
– समस्या को सम्भावना में बदलना गारंटी
– एक्सप्रेसवे पर 9 हजार करोड़ हुए खर्च
– अब तो लोकार्पण के लिए समय कम पड़ जाता है
– देश आज हरियाणा का सामर्थ्य देख रहा
– बीजेपी सरकार में हो रहे तेजी से विकास कार्य