सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल के 96 हज़ार छात्रों के लिए बनाया ई-कंटेंट, मध्यप्रदेश का देवास बना पहला जिला

देवास जिले के 1665 सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल के 96 हजार 700 विद्यार्थी स्मार्ट टीवी पर ई-कंटेंट के ज़रिए से पढ़ाई कर रहे हैं। इसमें कक्षा 1 से 8वीं तक की पुस्तकों के ज्ञान को आडियो-विजुअल के माध्यम से शिक्षक विद्यार्थियों को समझा रहे हैं। ई-कंटेंट में हर कक्षा, विषय व पाठ्यक्रम के मुताबिक स्मार्ट करिकुलम भी बनाया गया। ऐसा करने वाला प्रदेश में देवास पहला जिला बन गया है। स्मार्ट क्लासेस से प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 5वीं-8वीं का नतीजा भी सुधर गया है। फरवरी 2023 में प्रशासन ने जनभागीदारी से ‘मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल’ अभियान की शुरुआत की थी।

ग्राम पंचायतों के पंच-सरपंच व सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने राशि इकठ्ठा कर स्मार्ट क्लासेस बनाना व टीवी लगवाना शुरू किया। देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कहा कि तत्कालीन डाइट प्राचार्य राजेंद्र सक्सेना ने शिक्षकों की टीम के साथ मिलकर कक्षा, विषय व पाठ्यक्रम के लिए करिकुलम का चयन किया।

ऐसा है ई-कंटेंट

शिक्षक विषय के पाठ का वाचन करते हैं। उन्हें समझाते हैं और फिर स्मार्ट टीवी पर क्लिक करते ही पाठ खुल जाता है। वीडियो पर पाठ को पढ़ाने के दौरान विद्यार्थियों को विजुअलाइज करके समझाया जाता है। सुनने व देखने से विद्यार्थी तेज गति से समझते हैं।