इन दिनों उज्जैन में ई-रिक्शा के ऊपर सवारी बैठाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो मे साफ देखा जा रहा है कि ई-रिक्शा में ना केवल अंदर सवारी भरी हुई बल्कि उसकी छत पर एक सवारी बिठाई गई है।
दरअसल, ये घटना उज्जैन के चिमनगंज मंडी चौराहे के पास की है। इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद ये मामला पुलिस के संज्ञान में आ गया। उज्जैन पुलिस ने वीडियो के माध्यम से ई-रिक्शा MP13-JV-2631की पड़ताल की और रिक्शा जब्त कर चालक के खिलाफ मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 184 के तहत चालानी कार्यवाही की है।
साथ ही ई-रिक्शा चालक को भविष्य में इस तरह की हरकत दोबारा ना करने की हिदायत भी दी और यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करने की सलाह दी गई है। गौरतलब है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ये मामला ट्रेफिक पुलिस के संज्ञान में आया, तब पुलिस ने नंबर के प्लेट के आधार पर ई-रिक्शा को पकड़ा।