पहले दिन कमाए थे सिर्फ 1 करोड़, फिर भी ये फिल्म बनी थी ब्लॉकबस्टर, बिग बी ने ली थी सिर्फ एक रुपये फीस

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने करीब 25 साल पहले एक ऐसी फिल्म में काम किया था, जो आज भी हिंदी सिनेमा के इतिहास में खास स्थान रखती है। हम बात कर रहे हैं साल 2000 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मोहब्बतें’ की। इस मल्टीस्टारर फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ उनके दामाद अभिषेक बच्चन की पत्नी और मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन भी नजर आई थीं।

साथ ही शाहरुख खान ने भी फिल्म में एक बेहद अहम भूमिका निभाई थी। तीनों की दमदार अदाकारी और आदित्य चोपड़ा के निर्देशन ने इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की सबसे पसंदीदा फिल्मों में शामिल कर दिया।

पहले दिन की कमाई के बावजूद बनी ब्लॉकबस्टर

‘मोहब्बतें’ ने अपने पहले ही दिन 1.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जो उस समय के हिसाब से औसत माना जाता था। बावजूद इसके फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और यह फिल्म देखते ही देखते सुपरहिट हो गई। दूसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़कर 1.41 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 1.30 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। यानी सिर्फ तीन दिनों में फिल्म ने लगभग 4 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी, जो इसके शानदार भविष्य की ओर इशारा कर रही थी।

बजट और कुल कमाई

इस फिल्म का बजट करीब 19 करोड़ रुपये था, जिसे उस समय एक बड़ा बजट माना जाता था। लेकिन ‘मोहब्बतें’ ने अपनी सफलता से न केवल लागत वसूली, बल्कि इससे कहीं अधिक मुनाफा भी कमाया। फिल्म ने भारत में कुल 42 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन 76 करोड़ रुपये से भी ज्यादा रहा। इन आंकड़ों ने फिल्म को उस साल की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बना दिया। खास बात यह है कि ‘मोहब्बतें’, ऋतिक रोशन की ‘कहो ना प्यार है’ के बाद साल 2000 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म साबित हुई थी।

स्टारकास्ट और निर्देशन

‘मोहब्बतें’ की एक और खास बात इसकी विशाल स्टारकास्ट थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय के अलावा कई अन्य युवा कलाकार जैसे उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज, जिम्मी शेरगिल, शमिता शेट्टी, प्रीति झंगियानी, किम शर्मा, और सीनियर कलाकार अनुपम खेर और अर्चना पूरन सिंह जैसे कलाकार भी शामिल थे। इस फिल्म का निर्देशन यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा ने किया था, जो पहले ही ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके थे।

बिग बी ने ली थी सिर्फ एक रुपये फीस

‘मोहब्बतें’ से जुड़ी एक बेहद दिलचस्प और भावुक करने वाली बात यह है कि अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के लिए सिर्फ एक रुपये फीस ली थी। यह खुलासा फिल्ममेकर निखिल आडवाणी ने अपने एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था कि पहले फिल्म इंडस्ट्री में रिश्तों और भावनाओं की अहमियत काफी होती थी। यही कारण था कि अमिताभ बच्चन ने एक रुपया लेकर इस फिल्म में काम करने का फैसला किया और अपने किरदार को पूरी ईमानदारी और समर्पण से निभाया।