दिल्ली में आधी रात को डोली धरती, 5 KM गहराई में महसूस हुई हलचल, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिल गई। शनिवार की रात 1 बजकर 27 मिनट पर दिल्ली में भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.3 मापी गई है, जो हल्की श्रेणी में आती है। हालाँकि, इतनी कम तीव्रता होने के कारण किसी प्रकार की क्षति की कोई सूचना नहीं मिली है।

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली बना भूकंप का केंद्र

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) की रिपोर्ट के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में स्थित था। इसका अक्षांश 28.53° उत्तर और देशांतर 77.32° पूर्व रहा। भूकंप का केंद्र बिंदु जमीन से केवल 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था, जिससे इसका प्रभाव सतह पर महसूस किया गया।

भूकंप के समय लोग थे नींद में

चूंकि भूकंप देर रात आया, अधिकतर लोग उस समय गहरी नींद में थे। इस कारण बड़ी संख्या में लोगों को झटके महसूस नहीं हुए। तीव्रता कम होने की वजह से घबराने या भागने जैसी कोई स्थिति सामने नहीं आई।

फरवरी में भी महसूस हुए थे झटके

गौरतलब है कि साल 2025 में यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भूकंप आया हो। इससे पहले 17 फरवरी को सुबह 5:36 बजे धरती हिली थी। उस समय भूकंप का केंद्र धौला कुआं स्थित झील पार्क के आसपास था और गहराई भी 5 किलोमीटर ही रही थी।

NCR के कई शहरों में फैला था असर

फरवरी वाले भूकंप के झटके करीब 6 से 7 सेकंड तक महसूस किए गए थे। उस घटना में दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी लोगों ने कंपन महसूस किया था। हालांकि उस समय भी किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की खबर सामने नहीं आई थी।