Breaking News: Earthquake Indore में महसूस हुए भूकंप के झटके

61
earthquake
earthquake

Earthquake Indore : आज दोपहर इंदौर में 3.0 की तीव्रता के झटके महसूस किये गए

Earthquake इंदौर – मप्र के इंदौर में आज भूकंप के झटके महसूस किये गए जिसकी रिक्टर स्केल पर 3.0 तीव्रता मापी गयी,भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया गया है | भूकंप से किसी भी प्रकार की कोई जान माल की हानि नही हुयी है फिलहाल आगे के जानकारी एकत्रित की जा रही है

ताज़ा जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र गुजरात – महाराष्ट्र , और मध्यप्रदेश बॉर्डर है

भूकंप के झटके गुजरात और महारष्ट्र में भी महसूस किये गए

3.0 तीव्रता का हल्का भूकंप आज ​​(दोपहर) 19.02.2023 को 12:54:32 IST पर धार/बडवानी/अलीराजपुर, म.प्र. (भौगोलिक स्थान 22.07° उत्तर, 74.56° पूर्व 10 किमी की अधिकेंद्र गहराई के साथ। FYKI संबंधित प्राधिकरण बडवानी, अलीराजपुर, धार, झाबुआ, खरगोन, इंदौर और SDRF