मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में सोमवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार, बड़वानी जिला मुख्यालय में भी लोगों ने हल्के झटके अनुभव किए, हालांकि वहां अब तक भूकंप की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बड़वानी निवासी अजय कानूनगो ने बताया कि रविवार शाम करीब 5:10 बजे उनकी पत्नी घर में कपड़ों पर प्रेस कर रही थीं, तभी उन्होंने मटके में हल्का कंपन महसूस किया। यह झटका इतना मामूली था कि घर के अन्य लोग भी कुछ पल के लिए चौंक गए।
रविवार शाम मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई। यह भूकंप शाम 5 बजकर 10 मिनट और 7 सेकंड पर दर्ज हुआ, जिसका केंद्र इंदौर से 164 किलोमीटर दूर, अलीराजपुर के पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में 22.07 डिग्री अक्षांश और 74.42 डिग्री देशांतर पर स्थित था। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी।
बड़वानी जिले में भी इसके असर के हल्के संकेत मिले। स्थानीय निवासी अजय कानूनगो ने बताया कि जब उनकी पत्नी कपड़ों पर प्रेस कर रही थीं, तभी उन्होंने मटके में हल्का कंपन देखा। उनके पड़ोस में रहने वाले भाई अवधेश के घर के बर्तनों में भी झंकार सी महसूस हुई, जिसके बाद दोनों तुरंत बाहर निकल आए। शहर के एक अन्य व्यवसायी हेमंत अग्रवाल ने बताया कि वह कार्यालय में बैठे थे, तभी उन्हें अचानक हलचल महसूस हुई और सीलिंग फैन भी हिलता नजर आया।
हालांकि बड़वानी में भूकंप की पुष्टि नहीं हुई है। जिले की प्रभारी कलेक्टर काजल जावला ने बताया कि प्रशासन को इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन अलीराजपुर में भूकंप रिकॉर्ड किया गया है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने भी इस भूकंप की पुष्टि की है।