खंडवा में 3.6 तीव्रता का भूकंप, नुकसान की सूचना नहीं

खंडवा में कल शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 3.6 मापी गई है। केंद्र खंडवा से 10 किलाेमीटर दूर रहा। फिलहाल किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं आई है।

शहर के नागचून रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कीर्ति नगर, नवकार नगर, गुलमोहर कॉलोनी, आनंद नगर, माता चौक, इमलीपुरा, हातमपुरा, सिंघाड़ तलाई, छैगांवमाखन सहित कई हिस्सों में कंपन से डरे लोग घरों से बाहर निकल गए थे।

एडीएम काशीराम बडोले ने बताया,’स्थानीय मौसम विभाग ने झटकों की तीव्रता 3.6 बताई है। यह सिर्फ कंपन तक ही रहा। किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।’

भूकंप ऑब्जर्वेटरी की रीडिंग से तय होगा केंद्र

इंदिरा सागर बांध बनने के बाद खंडवा जिले में 6 भूकंप ऑब्जर्वेटरी बनाई गई हैं। इन सभी पर दर्ज रीडिंग देखने के बाद ही सही भूकंपीय केंद्र तय होगा। प्राथमिक तौर पर जलकुआं-रामपुरा कलां के पास भूकंप का केंद्र तय किया गया है। यह गांव खंडवा-अमरावती रोड पर है, जहां तीस सेकंड का ट्रेमर बताया गया हैं।