भूकंप से हिली असम की धरती, लोगों में दहशत का माहौल

असम के उदलगुरी जिले में रविवार शाम 4 बजकर 41 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 दर्ज की गई और इसका केंद्र मात्र 5 किलोमीटर की गहराई पर था।

घर छोड़कर बाहर भागे लोग

भूकंप के झटकों के साथ ही लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई लोग डर के कारण अपने घरों और ऊँची इमारतों से तुरंत बाहर निकल आए। अचानक धरती हिलने से लोगों को ऐसा महसूस हुआ मानो जमीन फट जाएगी।

पड़ोसी राज्यों और देशों तक पहुंचे झटके

एनसीएस के अनुसार, भूकंप का असर केवल उदलगुरी तक सीमित नहीं रहा। इसके झटके पश्चिम बंगाल और भूटान तक महसूस किए गए। कई इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों पर खड़े रहे।

वाहनों का रुकना और दहशत का माहौल

भूकंप इतना शक्तिशाली था कि कुछ देर के लिए सड़कों पर चल रहे वाहनों तक पर इसका असर दिखाई दिया। लोग सहम गए और स्थिति सामान्य होने तक दहशत में बने रहे। राहत की बात यह रही कि झटके कुछ ही सेकंड तक रहे और धीरे-धीरे धरती स्थिर हो गई।

कोई जनहानि नहीं, प्रशासन सतर्क

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। अधिकारी हालात पर लगातार नजर रख रहे हैं और लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

हालांकि कोई बड़ा नुकसान सामने नहीं आया है, फिर भी लोगों में डर बना हुआ है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि झटके इतने तेज थे कि उन्हें लगा अब कुछ बड़ा हादसा हो सकता है।