अफगानिस्तान में भूकंप से मचा हाहाकार, 800 से अधिक लोगों की मौत, हजारों घायल

अफगानिस्तान में रविवार, 31 अगस्त की देर रात भूकंप ने तबाही मचा दी। सूत्रो के अनुसार के बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की सीमा के पास पूर्वी अफगानिस्तान में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 रही। भूकंप से बड़े पैमाने पर जन हानि हुई है।

तालिबान सरकार के प्रवक्ता के अनुसार इस तबाही में मरने वालों की संख्या 800 से ज्यादा बताई जा रही है, जिनमें से अधिकांश सुदूर कुनार प्रांत में है। इसके अलावा हजारों लोग घायल हुए है।
वहीं अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक 6.0 तीव्रता का भूकंप नंगाहार प्रांत के जलालाबाद शहर से 27 किलोमीटर पूर्व में केंद्रित था। भूकंप का केंद्र जमीन से केवल 8 किलोमीटर की गहराई पर था और लगभग 20 मिनट बाद उसी प्रांत में दूसरा भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 4.5 रिक्टर थी और गहराई 10 किलोमीटर थी।

PM मोदी ने जताया दुख…. 
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद घटना पर अपने सोशल मीडिया X अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि – अफगानिस्तान में भूकंप के कारण हुई जानमाल की हानि से बहुत दुखी हूं। इस कठिन घड़ी में हमारे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते है। भारत, प्रभावित लोगों को हर संभव मानवीय सहायता और राहत प्रदान करने के लिए तैयार है।