बारिश के दिन घर में चींटियां मचा रही है आतंक? आजमाएं दादी-नानी के ये 6 नुस्खे, मिनटों में मिलेगा छुटकारा!

बरसात का मौसम अपने साथ सुकून भरी ठंडक और हरियाली तो लाता है, लेकिन इसके साथ ही कई परेशानियां भी घर में दस्तक देती हैं। इन्हीं में से एक है चींटियों का आतंक। जैसे ही बारिश शुरू होती है, वैसे ही घरों में चींटियां लाइन लगाकर चलती हुई दिखने लगती हैं। किचन से लेकर कमरे के कोनों तक ये हर जगह फैल जाती हैं।

लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपकी दादी-नानी के पास इस समस्या का घरेलू हल मौजूद है। आइए जानते हैं कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय, जिनसे आप बरसात में चींटियों को घर से बाहर रख सकते हैं।

नींबू का रस
नींबू में मौजूद एसिडिक तत्व चींटियों को बिल्कुल पसंद नहीं आते। घर के दरवाजों, खिड़कियों और चींटियों के आने वाले रास्तों पर नींबू का रस छिड़क दें। इससे उनकी एंट्री रुक जाएगी।

नमक का जादू
नमक एक सस्ता लेकिन बेहद कारगर उपाय है। जहां भी चींटियां दिखें, वहां थोड़ा-थोड़ा नमक छिड़क दें। ये उनके रास्ते को रोक देता है और वे दोबारा उस दिशा में नहीं आतीं।

प्याज का टुकड़ा
प्याज की तेज गंध से चींटियां दूर भागती हैं। इसे काटकर उन जगहों पर रखें जहां वे ज्यादा दिख रही हों।

सिरका और पानी का घोल
बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में भर लें। इस घोल को चींटियों के रास्ते पर स्प्रे करें। इसकी तेज गंध उन्हें वहां से भागने पर मजबूर कर देती है।

तुलसी और पुदीना
तुलसी और पुदीना की पत्तियां भी चींटियों को दूर रखने में मदद करती हैं। इन्हें खिड़की, दरवाजे और रसोई के कोनों पर रखें।

कॉफी पाउडर
कॉफी पाउडर की खुशबू चींटियों को बिल्कुल रास नहीं आती। जहां चींटियां आती हैं, वहां थोड़ा कॉफी पाउडर छिड़क दें।