Tejashwi Yadav को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया, डुप्लीकेट वोटर आईडी पर स्पष्टीकरण मांगा

Tejashwi Yadav: बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। आयोग ने उनसे डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड को लेकर सफाई मांगी है। यह नोटिस उस वक्त आया है जब तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि उनके नाम का उल्लेख नए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं किया गया है।

Tejashwi Yadav: प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए EPIC नंबर पर उठे सवाल

2 अगस्त को आयोजित एक प्रेस वार्ता में तेजस्वी यादव ने अपना EPIC (वोटर आईडी कार्ड) नंबर RAB2916120 बताया था और दावा किया था कि उनका नाम मतदाता सूची से गायब है। हालांकि, चुनाव आयोग की जांच में सामने आया कि तेजस्वी का नाम दिघा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 204 की सूची में क्रमांक 416 पर दर्ज है, लेकिन EPIC नंबर RAB0456228 के साथ।

Tejashwi Yadav से आयोग ने मांगा स्पष्टीकरण और मूल कार्ड

पटना सदर के उपमंडलीय दंडाधिकारी एवं दिघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि,

“प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो EPIC नंबर बताया, वह आयोग द्वारा जारी नहीं किया गया है। कृपया 2 अगस्त को दिए गए EPIC नंबर से संबंधित मूल वोटर आईडी कार्ड आयोग को जांच के लिए सौंपें।”

चुनाव आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और तेजस्वी से इस कथित डुप्लीकेट या फर्जी कार्ड को लेकर स्पष्ट जानकारी देने को कहा है।

क्या है पूरा मामला?

चुनाव आयोग इस समय राज्य भर में विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Revision – SIR) चला रहा है, जिसके तहत मतदाता सूची को अपडेट किया जा रहा है। इसी क्रम में जब ड्राफ्ट लिस्ट प्रकाशित की गई तो तेजस्वी यादव ने यह कहते हुए सवाल उठाया कि उनका नाम सूची से गायब है। इसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने अपना EPIC नंबर साझा किया, लेकिन अब आयोग ने उस नंबर की वैधता पर ही सवाल खड़ा कर दिया है।

इस घटनाक्रम के बाद बिहार की सियासत में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। विपक्ष ने इसे तेजस्वी की छवि खराब करने की कोशिश बताया है, वहीं सत्ता पक्ष इसे नियमों के पालन की प्रक्रिया बता रहा है।