इंदौर में सब-रजिस्ट्रार कार्यालय (पंजीयन) में पदस्थ नितिन सावनेर का गुरुवार शाम अचानक निधन हो गया। मात्र 45 वर्ष की आयु में हुई उनकी मौत से विभागीय सहकर्मियों और परिचितों में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि ऑफिस में काम करते समय उन्हें अचानक बेचैनी महसूस हुई और सांस लेने में तकलीफ होने लगी।
सहकर्मियों के मुताबिक, नितिन सावनेर सुबह से ही अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। उन्हें सांस लेने में परेशानी थी, लेकिन उन्होंने इसे सामान्य सर्दी-खांसी या कफ समझकर नजरअंदाज कर दिया। हालांकि दिन में हालत बिगड़ने पर उन्हें पास ही स्थित मेदांता अस्पताल ले जाया गया।
ईसीजी आया सामान्य, फिर भी हुआ कार्डियक अरेस्ट
अस्पताल में पहुंचते ही उनकी तत्काल जांच की गई और ईसीजी रिपोर्ट सामान्य आई। लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि रिपोर्ट नार्मल आने के मात्र पांच मिनट बाद ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आ गया और अस्पताल में ही उनकी मृत्यु हो गई।
नितिन सावनेर के निधन की खबर सुनकर विभाग और परिजनों में गहरा शोक है। सहकर्मियों का कहना है कि वे हमेशा मिलनसार और सक्रिय स्वभाव के थे। इतनी कम उम्र में इस तरह अचानक हुए निधन ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।