इंदौर में 71 करोड़ के आबकारी घोटाले में ED की कार्रवाई तेज, सहायक आयुक्त संजीव दुबे समेत कई अधिकारी तलब

Indore News : मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 71 करोड़ रुपए के बड़े आबकारी घोटाले की जांच में तेजी ला दी है। ईडी ने इस घोटाले से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है। इनमें सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे का नाम प्रमुख रूप से शामिल है। एजेंसी ने यह कार्रवाई आबकारी विभाग से जुड़े ठेकेदार अंश त्रिवेदी और राजू दशवंत की गिरफ्तारी के बाद की है।

सूत्रों के अनुसार, दोनों ठेकेदारों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं, जिनके बाद अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। ईडी का संदेह है कि आबकारी विभाग के कुछ अधिकारी ठेकेदारों के साथ मिलकर अवैध तरीके से फर्जी बिलिंग, कमीशन और धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) में शामिल थे। एजेंसी ने अब उन सभी दस्तावेजों और लेन-देन की जांच शुरू कर दी है, जिनके जरिए करोड़ों रुपए का नुकसान सरकार को हुआ।

 

जानकारी के मुताबिक, ईडी ने संबंधित अधिकारियों से उनके बैंक खातों, संपत्ति और ठेके से जुड़े रिकॉर्ड मांगे हैं। साथ ही, कुछ अधिकारियों के ठिकानों पर सर्वे और दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

घोटाले के बढ़ते दायरे को देखते हुए ईडी ने राज्य के अन्य जिलों में भी आबकारी अनुबंधों की जांच शुरू कर दी है। वहीं, विभाग के भीतर हड़कंप मच गया है और कई अधिकारी आंतरिक जांच में सहयोग कर रहे हैं। एजेंसी का कहना है कि भ्रष्टाचार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।