निगम फर्जी बिल घोटाले में अब ईडी की एंट्री, 22 करोड़ की संपत्ति की गई सीज

नगर निगम में 150 करोड़ रुपए के फर्जी बिल घोटाले को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रही है। अब हाल ही में यह खबर सामने आई है कि पहली बार बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को 18 आरोपियों के 21 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। राठौर के बहनोई राकेश सिंह चौहान के घर भी ईडी के अधिकारी पहुंचे। खास बात यह रही कि ज्यादातर घरों पर ईडी टीम को महिलाएं ही मिलीं।

वहीं जानकारी के मुताबिक बता दें ईडी द्वारा इंदौर में निगम के फर्जी बिल महाघोटाले में मारे गए छापों की अधिकृत जानकारी ट्वीट करते हुए 22.5 करोड़ के सीजर की जानकारी दी है। हालांकि ईडी ने आरोपितों के बैंक खाते और फर्मों से जुड़ी जानकारी भी हासिल की है ताकि ट्रांजेक्शन और मनी ट्रेल का पता किया जा सके।