कुख्यात अपराधी बल्लन तिवारी के घर ईडी की रेड, हो सकते हैं लेनदेन के बड़े खुलासे, जिलेभर में हड़कंप

स्वतंत्र समय, कटनी

स्लीमनाबाद क्षेत्र के कुख्यात अपराधी बल्लन तिवारी के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ईडी की भोपाल से आई टीम द्वारा गक्त रात से छापामार कार्यवाही की जा रही है। ईडी के अधिकारियों द्वारा उसके घर एवं अन्य ठिकानों पर दबिश देते हुए दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है।
बल्लन तिवारी पिछले दिनों जुआ फड़ में पुलिस की रेड के बाद से ही फरार चल रहा था। अब सूत्रों से यह पता चला है कि बल्लन तिवारी भोपाल में शराब का बड़ा ठेका चलाता है और यहां ठेका लेने एवं रूपयों के लेनदेन में आर्थिक अपराध एवं गड़बड़ी की शिकायतों के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ईडी भोपाल की टीम द्वारा रेड मारी गई है। बताया जाता है कि स्लीमनाबाद के साथ ही भोपाल स्थित ठिकानों पर भी जांच पड़ताल चल रही है। सूत्रों ने यह भी बताया कि शराब ठेके के पार्टनर द्वारा ही प्रवर्तन निदेशालय ईडी भोपाल में बल्लन की शिकायत की गई है। सूत्रों ने बताया कि इस पूरे मामले के तार दिल्ली में शराब ठेके से भी जुड़े हुए हैं। खबर लिखे जाने तक प्रवर्तन निदेशालय ईडी की स्लीमनाबाद क्षेत्र में छापे की कार्यवाही चल रही थी। इस पूरी कार्यवाही को इतना गोपनीय रखा गया था कि जिले की पुलिस और अधिकारियों को भी इसकी खबर नहीं लगी। जांच पड़ताल में ईडी को अहम दस्तावेज मिलने की भी जानकारी सामने आई है। गौरतलब है कि स्लीमनाबाद क्षेत्र के बंधी निवासी बल्लन तिवारी पर कई संगीन मामले दर्ज है। पिछले दिनों जबलपुर से आई पुलिस ने भी इसके घर पर छापा मारकर एक बड़े जुआ फड़ का भंडाफोड़ किया था। जबलपुर पुलिस की रेड की खबर मिलते ही बल्लन तिवारी मौके से फरार हो गया था। पुलिस को उसकी सरगर्मी से तलाश है। सूत्रों ने बताया कि जुआ फड़ के साथ ही वह शराब के धंधे से भी जुड़ गया और कुछ लोगों के साथ मिलकर भोपाल में शराब का ठेका ले लिया। इस ठेके में रूपयों के लेनदेन को लेकर गड़बडिय़ों की शिकायत प्रवर्तन निदेशालय ईडी तक पहुंची, जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से बल्लन के स्लीमनाबाद स्थित ठिकानों पर दबिश दी गई। आर्थिक अपराध से जुड़े इस मामले के तार दिल्ली से भी जुड़े होने की खबर है।